- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तालाब बने कजरवारा के आंगनबाड़ी और...
तालाब बने कजरवारा के आंगनबाड़ी और स्कूल भवन
डिजिटल डेस्क,कटनी। बहोरीबंद तहसील मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिमरापटी के पोषक ग्राम कजरवारा के आंगनबाड़ी केन्द्र ने तालाब का रूप ले लिया है। भवन का ऐसे स्थान में निर्माण किया गया है, जहां बरसात में चारों ओर पानी भर जाता है। इसी परिसर में बने प्राथमिक शाला भवन की हालत तो और भी खराब है। जहां कमरों के भीतर पानी भरा है। दरअसल दोनों भवनों के बगल से खेत लगे हैं। बीते दिनों से हो रही बारिश से तलैया का पानी आंगनबाड़ी और स्कूल तक पहुंच गया। जहां आंगनबाड़ी केन्द्र चारों ओर से पानी से घिर है वहीं स्कूल भवन के कमरे भी लबालब है। स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुसार ऐसी स्थिति हर साल बरसात में निर्मित होती है पर जिम्मेदारों ने कभी इस समस्या के निदान के लिए पहल नहीं की।
एक कमरे में बैठ रहे स्कूल, आंगनबाड़ी के बच्चे-
कजरवारा में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण 1280 में किया गया था। 32 साल पुराना यह भवन भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। खुले मौसम में शिक्षक इसी पुराने भवन में कक्षाएं लगाने विवश है। अब जब दोनों भवनों में पानी भरा है तब स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में ही प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी के बच्चों को एक साथ बैठाया जा रहा है। प्राथमिक शाला में पहली से पांचवीं तक 30 विद्यार्थी दर्ज हैं वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में 69 बच्चे हैं।
कम हुई बच्चों की उपस्थिति-
आंगनबाड़ी और स्कूल की बदतर हालत के चलते अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया। जिससे दोनों जगह 50 प्रतिशत बच्चों की भी उपस्थिति नहीं है। आंगनबाड़ी में तीन से 6 साल के बच्चे रहते हैं, चारों ओर पानी भरा होने से जहरीले जीव जंतुओं का खतरा तो रहता है, मच्छरों का फौज के हमले से छोटे-छोटे बच्चों के बीमार पडऩे की भी संभावना रहती है। वहीं अभिभावकों को बच्चों के हादसे का शिकार होने का भय सताता रहता है। ग्राम पंचायत के पंच संजय यादव ने बताया कि जब भी तेज बारिश होती है, स्कूल एवं आंगनबाड़ी परिसर में पानी भर जाता है। शिक्षक रोहित कुमार लोधी ने बताया की दो दिनों से स्कूल और आंगनवाड़ी भवन में पानी भरने से एक अतिरिक्त कक्ष में दोनों संस्थाओं के बच्चों को एक साथ बैठा रहे हैं।
सरपंच ने उठाए इंजीनियर पर सवाल-
ग्राम पंचायत सिमरापटी के नवनिर्वाचित सरपंच दीपक बाजपेयी ने आंगनबाड़ी भवन के लिए स्थान चयन पर इंजीनियर पर सवाल उठाए सरपंच के अनुसार स्कूल परिसर में पहले से ही पानी भरता था, यह जानते हुए भी तलैया के बाजू में आंगनबाड़ी भवन बना दिया गया। उसमें भी पर्याप्त ऊंचाई नहीं रखी गई। सात लाख की लागत का नया आंगनबाड़ी भवन बरसात में टापू बन कर रह गया है। पुराने स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोना विश्वकर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी और स्कूल के बाजू से तलैया है, समीप के खेतों का पानी यहीं से निकलता है। हर साल बरसात में ऐसी स्थिति बनती है। निरीक्षण करने आये उपयंत्री अरविंद पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन में बरसाती पानी रोकने के लिए फर्सी निर्माण का स्टीमेट तैयार किया जाएगा।
Created On :   30 Aug 2022 2:02 PM IST