- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती की सांसद नवनीत राणा को मिली...
अमरावती की सांसद नवनीत राणा को मिली राहत बढ़ी, जाति प्रमाणपत्र मामले में 25 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पिता के फर्जी जाति प्रमाणपत्र से जुड़े मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को रखी है। तब तक इस मामले में राणा व उनके पिता को पुलिस की कार्रवाई से मिली राहत कायम रहेगी। राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने यह जानकारी दी हैं। पिछले दिनों इस मामले को लेकर मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सांसद राणा व उनके पिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। सांसद राणा ने विशेष अदालत में आवेदन दायर कर जाति प्रमाणपत्र से जुड़े मामले को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने व वारंट को रद्द करने की मांग की है। क्योंकि इससे संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में प्रलंबित है।पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने इस मामले में अपना हलफनामा दायर करने तक कार्रवाई न करने का आश्वसन दिया था। सुनवाई के दौरान श्री मर्चेंट ने कहा कि वे भी पुलिस के हलफनामे पर अपना जवाब देना चाहते हैं। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि साल 2021 में बांबे हाईकोर्ट ने सांसद राणा के जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले को सांसद राणा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
Created On :   19 Nov 2022 3:40 PM GMT