- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- मन्दसौर: अभ्यार्थियों को हुए चुनाव...
मन्दसौर: अभ्यार्थियों को हुए चुनाव चिन्ह आवंटित
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के अंतर्गत विधानसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 16 अक्टूबर तक अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। अभ्यार्थियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 17 अक्टूबर को किया गया। जिसमें 11 अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने कि तिथि 19 अक्टूबर तक कि गई थी। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवांटित कर दिये गये हैं। जिसमें डंग हरदीपसिंह (भाजपा) को कमल, भाई राकेश पाटीदार (कांग्रेस) को हाथ, चौहान शंकर लाल (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी, संदीप राजगुरु (शिवसेना) को तीर-कमान, हरीश शर्मा (निर्दलीय) को बल्लेबाज श्री शकील मंसूरी (निर्दलीय) को चाबी, शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय) को बल्ला, सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय) को ट्रैक्टर चलाता किसान, हरदिल मुरलीधर (निर्दलीय) को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 10 नवम्बर को शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर में की जायेगी।
Created On :   20 Oct 2020 2:38 PM IST