- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आवंटन में गड़बड़ी, सात बार कर चुके...
आवंटन में गड़बड़ी, सात बार कर चुके शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दुकानों के आवंटन में चार साल से शिकायतें चल रही है। आवेदक जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों से सात बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर अब तक यहां लीपापोती ही की जा रही है। शिकायत लेकर भटक रहे युवाओं को सालों बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों और उनके परिजनों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला अंत्यव्यवसायी विकास समिति द्वारा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया था। 2017 में यहां दुकानों की आवंटन प्रक्रिया हुई। जिसके बाद से लगातार शिकायतों का दौर जारी है। शिकायत लेकर भटक रहे युवाओं का कहना है कि यहां की 6 दुकानों का आवंटन नियमानुसार नहीं किया गया है। एससी वर्ग के लोगों को दुकानें देने की बजाय सामान्य वर्ग के आवेदकों को दुकानें आवंटित कर दी गई। आवंटन के समय फर्जी दस्तावेज लगाए गए हैं। जिसकी कई शिकायतें की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
जांच भी सही पाई गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई-
शिकायत के आधार पर पिछले दिनों तहसीलदार द्वारा पटवारी से जांच करवाई गई थी। जिसमें अनियमितता भी मिली। जिन दुकानों का आवंटन गलत हुआ है। वह लोग जांच के दौरान दुकानें बंद कर भाग गए थे, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई में हीलाहवाली की जा रही है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप, दोषियों का बचा रहे अधिकारी-
शिकायत करने आए शिकायतकर्ताओं में से मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि अधिकारियों की सांठगांठ से पूरी गड़बड़ी हुई है। अंत्यव्यवसायी के अधिकारियों से भी इस मामले में कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार कार्रवाई की बात कहकर प्रकरण को दबाया जा रहा है।
Created On :   13 Feb 2021 10:36 PM IST