परिजनों के आरोप.... जन्म के वक्त बेटा बताया, मृत बेटी का शव थमाया

परिजनों के आरोप.... जन्म के वक्त बेटा बताया, मृत बेटी का शव थमाया
छिंदवाड़ा परिजनों के आरोप.... जन्म के वक्त बेटा बताया, मृत बेटी का शव थमाया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड के एसएनसीयू में मंगलवार रात मृत नवजात के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप है कि डिलेवरी के वक्त उन्हें बेटे के जन्म की जानकारी दी गई थी। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू में शिफ्ट किया गया था। जबकि मंगलवार को उन्हें मृत बेटी का शव सौंपा गया। परिजनों ने बच्चा बदले जाने का गंभीर आरोप लगाया है।  
मेघासिवनी निवासी रोहित ने बताया कि उन्होंने पत्नी को डिलेवरी के लिए २१ जून की सुबह गायनिक वार्ड में भर्ती कराया था। ११ बजे अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बेटे का जन्म हुआ है। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू में शिफ्ट कराया गया। मंगलवार को यूनिट से उन्हें मृत बेटी का शव दिया गया। परिजनों का आरोप है कि यूनिट में बच्चा बदला गया है। इस बात पर उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। पीडि़त परिवार ने कोतवाली में शिकायत की है। अस्पताल स्टाफ पर लग रहे गंभीर आरोपों के संबंध में चर्चा के लिए सीएस डॉ.शिखर सुराना से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अन्य परिजनों में मचा हडक़ंप-
एसएनसीयू में बच्चे बदले जाने का आरोप और हंगामें की सूचना के बाद यूनिट में भर्ती बच्चों के परिजनों में हडक़ंप मच गया। यहां भर्ती बच्चों के परिजनों की भीड़ लग गई। वे अपने बच्चे से मिलने की जिद कर रहे थे। बाद में स्टाफ ने एक-एक कर हर परिजन को यूनिट के अंदर भेजकर उन्हें बच्चों से मिलाया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा-
अस्पताल में हंगामें की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाइश देकर शिकायत के लिए थाने पहुंचाया। वहीं अन्य परिजन जो एसएनसीयू में जाने की जिद कर विवाद कर रहे थे उन्हें भी समझाइश देकर शांत कराया।

Created On :   29 Jun 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story