- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एचआईवी काउंसलर भर्ती प्रक्रिया में...
एचआईवी काउंसलर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।सीएमएचओ कार्यालय से एड्स काउंसलर और टैक्निशियन के रिक्त पदों पर पिछले दिनों नियुक्तियां की गई। इस नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कुछ महिला अभ्यर्थियों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से लिखित शिकायत की थी। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की थी। कलेक्टर ने अभ्यर्थियों को मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
पीडि़त अभ्यर्थी श्रीमती इरसाद डेहरिया, श्रीमती मोनिका बंदेवार और सिवनी की खुमेश्वरी बिसेन ने बताया कि १७ फरवरी को काउंसलर और १८ फरवरी को लैब टैक्निशियन पद के लिए साक्षात्कार लिया गया था। काउंसलर के पद पर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों का किस आधार पर चयन किया गया है यह स्पष्ट नहीं है। चार में से तीन चयनित अभ्यर्थियों को एड्स काउंसलिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा का अनुभव भी नहीं है। चयन प्रक्रिया के बाद अन्य अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय नहीं दिया गया। इसी तरह अन्य नियमों की अव्हेलना कर भर्ती की गई है। शिकायत में यह भी आरोप है कि २६ फरवरी को चारों अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई थी। ज्वाइनिंग के बाद सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर फाइनल लिस्ट चस्पा की गई। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक कलेक्टर सौरभ कुमान सुमन ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
Created On :   11 March 2022 5:07 PM IST