परिजनों का आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा गोलमाल

Allegations of family members: Fraud by members of Claims Department and Surveyor team
परिजनों का आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा गोलमाल
केंसर से पीड़िता बीमित की मौत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया क्लेम परिजनों का आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा गोलमाल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। असमय होने वाली बीमारी या फिर दुर्घटना में मौत होने पर बीमा कंपनी सारे लाभ देती है, यह दावा पॉलिसी लेने के पूर्व व प्रीमियम जमा होने तक कंपनी के प्रबंधन व एजेंट के द्वारा किया जाता है। जैसे ही आम आदमी पूरी प्रक्रिया पूरी करता है उसके बाद जिम्मेदार अपने ग्राहकों के साथ अलग तरह का व्यवहार करने लगते हैं। यह किसी एक के साथ नहीं बल्कि 99 फीसदी बीमितों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है। बीमा कंपनियों से परेशान होकर आम लोग कंज्यूमर कोर्ट या फिर जिला विधिक सेवा केन्द्र में अपनी शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ 

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

डेढ़ वर्ष से बीमा कंपनी के चक्कर लगा रहा नाॅमिनी

साईखेड़ा नरसिंहपुर निवासी योगेश कहार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी चाची शांति बाई कहार का एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा है। चाची को केंसर हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चाची शांति कहार की पॉलिसी में नाॅमिनी के रूप में पति भुजा कहार का नाम लिखा हुआ है। पत्नी की मौत के बाद भुजा कहार के द्वारा सारे दस्तावेज बीमा कंपनी में जमा किए गए थे।

फरवरी 2021 से लगातार बीमा अधिकारी से नाॅमिनी निवेदन करते हुए आ रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी जल्द क्लेम देने का वादा तो करते हैं पर डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी तरह की मदद नहीं की। भुजा ने कई बार बीमा कंपनी में मेल कराया और खुद जाकर वहाँ पर न्याय की गुहार लगाई पर जिम्मेदार किसी भी तरह से अब जवाब नहीं दे रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एसबीआई लाइफ के अधिकारी व क्लेम डिपार्टमेंट के जिम्मेदार उसके साथ गोलमाल कर रहे हैं। पीड़ित ने कलेक्टर से भी शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Created On :   28 Nov 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story