आरोप... एड्स काउंसलर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी

आरोप... एड्स काउंसलर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी
छिंदवाड़ा आरोप... एड्स काउंसलर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी

डिजिटल डेस्क,  छिंदवाड़ा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एड्स नियंत्रण काउंसलर और टेक्निशियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है। नियुक्ति प्रक्रिया पर कुछ अभ्यर्थियों ने संदेह जाहिर कर फर्जीवाड़े की जांच की मांग कलेक्टर से की है। अभ्यर्थियों के आरोप है कि काउंसलर के पदों पर जिन चार लोगों की नियुक्ति की गई है उनका अनुभव काफी कम है और नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित नियमों की अवहेलना भी की गई है।
पीडि़त अभ्यर्थी श्रीमती इरसाद डेहरिया, श्रीमती मोनिका बंदेवार और सिवनी की खुमेश्वरी बिसेन ने बताया कि १७ फरवरी को परामर्शदाता और १८ फरवरी को लैब टैक्निशियन पद का साक्षात्कार लिया गया था। परामर्शदाता के पद पर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों का किस आधार पर चयन किया गया है यह स्पष्ट नहीं है। चार में से तीन चयनित अभ्यर्थियों को न काउंसलिंग और न स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी प्रकार का अनुभव नहीं है। चयन प्रक्रिया के बाद अन्य अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय नहीं दिया गया। इसी तरह अन्य नियमों की अवहेलना कर भर्ती की गई है। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की जांच कर योग्य उम्मीदवारों को उनका अधिकार दिलाया जाए।
ज्वाइनिंग के बाद फाइल लिस्ट चस्पा की-
अभ्यर्थी श्रीमती इरसाद डेहरिया ने बताया कि २६ फरवरी को चारों चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग करा दी गई। जबकि सीएमएचओ कार्यालय में २८ फरवरी को फाइल लिस्ट सार्वजनिक की गई। यहां तक कि वेटिंग लिस्ट का जिक्र किया गया है।

Created On :   3 March 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story