भाजपा नेता किरीट सोमैया के काफिले पर हमला, वाहन पर स्याही फेंकी

Allegation on Shiv Sena : attacked on BJP leader Kirit Somaiyas convoy, ink thrown at vehicle
भाजपा नेता किरीट सोमैया के काफिले पर हमला, वाहन पर स्याही फेंकी
शिवसेना कार्यकर्ताओं पर आरोप भाजपा नेता किरीट सोमैया के काफिले पर हमला, वाहन पर स्याही फेंकी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने वाले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सौमैया के काफिले पर हमला हुआ। सौमैया ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। किरीट सोमैया ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर स्याही भी फेंकी। इससे पहले भी कार्यकर्ता काले झंडे दिखा चुके हैं। पथराव के बाद किरीट सौमेया वहां रुके नहीं निकल गए। सीधे रिसोड़ पुलिस स्टेशन पहुंचकर उन्होंने उपविभागीय पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी। 

 

 

किरीट सौमैया वाशिम दौरे पर थे, वो बालाजी पार्टीकल बोर्ड कारखाने का निरीक्षण कर रहे थे। पैनगंगा नदी पर पुल के कार्य को देखने के बाद वो देगांंव मोड़ पर पहुंचे थे, लेकिन भावना गवली के समर्थकों ने सौमैया के वाहनों को काले झंडे दिखाते हुए काफिले पर पथराव कर दिया। इस दौरान कारंजा विधानसभा के विधायक राजेंद्र पाटणी, भाजपा नेता राजू पाटिल राजे भी मौजूद थे।  

पुलिस ने शिवसैनिकों को खदेड़ा 

पथराव के दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई। जिसपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को पहले से पता था कि काफिला यहां से गुजरेगा। इसलिए रास्ते पर खड़े हो गए थे, कार पर स्याही फेंकी गई। 

क्या है मामला

किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। सौमैया ने कहा था कि बालाजी पार्टिकल बोर्ड कारखाने के माध्यम से घोटाले को अंजाम दिया गया है। जिसका जायजा लेने वे आए थे, तभी कार पर हमला हुआ। 

सांसद पर उठाए सवाल

किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली पर आरोप लगाते कहा कि अगले 15 दिन तक उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। घोटाले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही सहकार मंत्रालय, सीबीआई, ईडी समेत सभी संबंधित विभागों से शिकायत की है। एक वर्ष पूर्व सांसद गवली ने रिसोड पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके कार्यालय से लगभग 7 करोड़ रुपए की नकद राशि चोरी हो गई। इस पर सवाल उठाते हुए सौमैया ने कहा कि उनके पास इतना बड़ा नकद आया कहां से है

शिवसेना से नहीं डरता

पथराव को लेकर सौमैया ने कहा कि यह सब शिवसेना का तरीका है। मैं शिवसेना से डरता नहीं हूं, इस दादागीरी का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 

Created On :   20 Aug 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story