आग से चौतरफा तबाही, खेत-खलिहान से लेकर घर भी आए चपेट में

All-round destruction due to fire, from farm-barn to home also came in the grip
आग से चौतरफा तबाही, खेत-खलिहान से लेकर घर भी आए चपेट में
सतना आग से चौतरफा तबाही, खेत-खलिहान से लेकर घर भी आए चपेट में

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में कई किसानों की फसल समेत कच्चे मकान नष्ट हो गए तो वहीं कोटर थाना क्षेत्र के बिहरा में दमकल वाहन जल गया और दो कर्मचारी झुलस गए। चिलचिलाती धूप और तेज हवा के कारण बचाव कार्य में खासी मुश्किलों का सामना करना पडा।
कोटर- थाना प्रभारी श्रीराम सनोढिय़ा ने बताया कि बिहरा क्रमांक- 1 में बुधवार सुबह खेत की नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जो तेजी से बड़े इलाके में फैलने लगी, तब ग्रामीणों ने डॉयल 100 पर सूचना दी तो नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, जिसके ड्राइवर संतोष मिश्रा और फायर मैन राहुल गौतम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, मगर तभी हवा का झोंका आया और दमकल वाहन को भी चपेट में ले लिया। यह देखकर कर्मचारियों ने गाड़ी हटाने का प्रयास किया, मगर लपट लगने से दोनों झुलस गए, जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह संतोष और राहुल को मौके से हटाकर एफआरवी से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन दमकल वाहन को जलने से नहीं बचा पाए। बाद में जैतवारा, सभापुर और सतना से तीन फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया। कोटर क्षेत्र में ही करही-खुर्द और डगडीहा में भी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, पर वहां जन-धन की कोई हानि नहीं हुई। 

सभापुर- पुलिस ने बताया कि करौंदी-खुर्द गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट-सर्किट से उठी चिंगारी के कारण खलिहान में आग लग गई, जो तेज हवा के साथ बड़े इलाके में फैल गई। इस घटना में अवधेश पांडेय, सीताराम पांडेय, गंगा पयासी, हरिशचंद्र लोधी और हेमचंद्र लोधी की लगभग 26 ट्रॉली गेहूं की लाक नष्ट हो गई, तो श्यामलाल लोधी का कच्चा मकान व 4 ट्रॉली लाक खाक हो गई, तो तीन मवेशी झुलस गए। इसी प्रकार बिहारीलाल लोधी का कच्चा मकान और गेहूं की लाक तथा दिनेश प्रसाद लोधी का 25 बोरी से अधिक अनाज भी आग की चपेट में आकर राख के ढेर में बदल गया। 
यहां भी तबाही के मंजर ---
खेत और नरवाई में आग लगने की घटनाओं में अमरपाटन के मौहरिया में भी सामने आई, जहां कई किलोमीटर तक नरवाई में आग फैल गई थी, जिसको बुझाने के लिए दो दमकल वाहन और दर्जनों कर्मचारियों को 6 घंटे तक जूझना पडा। वहीं नागौद थाना क्षेत्र के अटरा गांव में ओमप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ लाला बुधवार दोपहर को जब खेत से टैक्ट्रर-ट्रॉली में गेहूं की लाक लेकर खलिहान जा रहे थे, तभी ट्रॉली में बिजली की तार फंसने से शार्ट- सर्किट हो गया और आग लगगई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते ट्रॉली उठाकर लाक नीचे गिरा दी, जिससे बड़ी घटना टल गई। 

Created On :   21 April 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story