- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अलर्टं -तवा पुल बंद, डायवर्ट रूट पर...
अलर्टं -तवा पुल बंद, डायवर्ट रूट पर लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जिले को राजधानी से जोडऩे वाला होशंगाबाद का तवा नदी पुल मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया है। पुल पर आवागमन बंद करने का मंगलवार को पहला दिन था। पहले ही दिन छोटे-बड़े वाहन डायवर्ट रूट पर उलझ गए। छिंदवाड़ा से पिपरिया, बाबई, सांगाखेड़ा होते हुए होशंगाबाद के लिए आने-जाने वाले जाम में फंस गए। दरअसल बाबई, सांगाखेड़ा और बांद्राभान के बीच सड़कें संकरी हैं। ऐसे में दोनों ओर से छोटे-बड़े वाहनों के पहुंचने से यहां जाम की स्थिति बन गई। खासबात यह कि रूट डायवर्ट तो किया गया है, लेकिन ट्रेफिक को कंट्रोल व व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं जुटाए गए हैं। ऐसे में भोपाल की ओर जाने वाले वाहनों को होशंगाबाद से होकर जाने के बजाए सीधे सांडिया, बरेली होते हुए निकलना होगा। तभी भोपाल का सफर आसान हो पाएगा।
अगले दो माह रह सकते हैं ऐसे ही हालात
होशंगाबाद-बाबई के बीच तवा नदी का पुल 39 साल पुराना है। पुल को मरम्मत की आवश्यकता है। मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन पुल की मरम्मत करा रहा है। ऐसे में पुल से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। मरम्मत कार्य में डेढ़ से दो माह का वक्त लगने वाला है। यानी इतने समय तक वैकल्पिक मार्गों से जाना-आना होगा।
आसान सफर के लिए ये रास्ता अपना सकते हैं
छिंदवाड़ा से भोपाल व इंदौर की ओर जाने व आने वाले वाहन मुलताई, बैतूल, इटारसी व होशंगाबाद होते हुए निकल सकते हैं। छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव, दमुआ, सारनी, घोड़ाडोंगरी होते हुए बरेठा घाट से एनएच 69 के जरिए भोपाल पहुंच सकते हैं।
बसों की टाइमिंग में मामूली बदलाव किया
होशंगाबाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तहनगुनिया ने होशंगाबाद से पिपरिया, पचमढ़ी, गाडरवाड़ा और छिंदवाड़ा की ओर आने वाली सभी यात्री बसों का बाबई से पिपरिया की ओर प्रस्थान का समय पूर्व निर्धारित समय से 20 मिनट बढ़ा दिया है। वहीं छिंदवाड़ा, पचमढ़ी व पिपरिया से होशंगाबाद की ओर जाने वाली बसें 20 मिनट पूर्व प्रस्थान करेंगी
Created On :   20 Oct 2021 2:20 PM IST