छग बार्डर से हाथियों के मूवमेंट पर अलर्ट -वन विभाग की टीम ने रात में वाहनों का आवागमन किया प्रतिबंधित

Alert on movement of elephants from Chhattar border - Van department team banned vehicle at night
छग बार्डर से हाथियों के मूवमेंट पर अलर्ट -वन विभाग की टीम ने रात में वाहनों का आवागमन किया प्रतिबंधित
छग बार्डर से हाथियों के मूवमेंट पर अलर्ट -वन विभाग की टीम ने रात में वाहनों का आवागमन किया प्रतिबंधित

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ) । छत्तीसगढ़ बार्डर से जिले की सीमा के तरफ हाथियों के झुंंड के आने की संभावना के चलते वन विभाग ने हाईअलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि बीजपुर में हाथियों के झुंड द्वारा आंतक मचाये जाने के बाद अब जिले की सीमा की तरफ रूख कर लिया है। रेंजर भीमसेन साकेत ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करने के संभावित क्षेत्रों में वन अमले द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड अभी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाया है। वन विभाग ने हाथियों के झुंड के आंतक मचाये जाने की संभावना के चलते रात में छग बार्डर से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
रघुनाथगंज में झुंड की लोकेशन हुई ट्रेस
बीजपुर में हाथियों के झुंड द्वारा आंतक मचाये जाने के बाद वन विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के रघुनाथगंज में इनकी लोकेशन को ट्रेस किया है। रेंजर ने बताया कि हाथियों का झुंड अभी जिले की सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके चलते ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने गोभा और बारहपान के क्षेत्रों में आमलोगों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने और हाथियों के झुंड से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों के मूवमेंट को लेकर सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है।
गांवों में कराई गई मुनादी
हाथियों के झुंड की जिले में दस्तक की आशंका के चलते वन विभाग ने करीब एक दर्जन गांवों में मुनादी कराई गई है। रेंजर ने बताया कि जंगली हाथियों के खतरनाक होने के कारण ग्रामीणों को मुनादी कराकर सर्तक किया गया है। उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड को देखकर ग्रामीणों द्वारा खदेडऩे का प्रयास किया जाता है। ऐसे में ग्रामीणों की यह लापरवाही खतरनाक हो सकती है। हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड पर निगरानी के लिये बार्डर पर वनकर्मियों की तैनाती की गई है।
 

Created On :   5 Nov 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story