बैन के दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वाले पकड़ाए

Alcohol traffickers caught during coronavirus curfew
बैन के दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वाले पकड़ाए
बैन के दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में इस समय कोरोना वायरस को लेकर काफी सजगता बरती जा रही है। ऐसे में जिले में धारा 144 लागू की गई है, भीड़ भरे इलाकों के साथ-साथ शराब दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बावजूद कुछ लोग मुनाफे के चक्कर में अवैध रूप से शराब बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं। कामठी पुलिस ने ऐसे दो युवकों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

वाहन को रोका तो गति बढ़ा दी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कामठी के नया पुलिस थाना अंतर्गत नागपुर-जबलपुर हाईवे पर नए थाने के डीबी पथक के हवलदार पप्पू यादव, मंगेश लांजेवार, मंगेश यादव, राजेंद्र टाकलीकर, सुधीर कनोजिया को पेट्रोलिंग दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिल पर चार युवक प्लास्टिक की बोरी ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने अपने वाहनों की गति बढ़ा दी। 

पीछा कर दबोचा
आखिरकर पीछा कर दोनों मोटरसाइकिल को रोक कर बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें मध्यप्रदेश की देसी शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस ने मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच-31-ई.टी.-4364 और दूसरी मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच-31, बी.टी.-2041 को जब्त कर आरोपी लोकेश वीरसिंह शाहू (23) भगत नगर चौक, भरतवाड़ा, मिथिलेश चौवनदास शाहू (24), डिप्टी सिग्नल कुंभारपुरा, ऋतिक प्रभु शाहू (19), भगत नगर, भरतवाड़ा और विवेक मधुकर जाधव (22), पीली नदी, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 76 निप देसी शराब, जिसकी कीमत 38 हजार और वाहनों की कीमत, इस प्रकार कुल 33 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है।

शराब विक्रेता को हिरासत में लिया गया
मछली  मार्केट  में कोंढाली पुलिस ने छापा मार  कार्रवाई में अवैध  शराब विक्रेता  से 16 शराब बोतल सहित एक मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत 31 हजार 200 रुपए है, जब्त की। इसमें सोनू रमेश  सोनोने  को हिरासत  में  लिया है। राज्य  में  31 मार्च  तक शराब  तथा बार पूर्णतः  बंद  होने  के बाद  भी  कोंढाली  में अवैध  शराब  बिक्री  जारी है। यहां  के विकास  नगर  क्षेत्र  में भी अवैध शराब बिक्री जोरों पर होने की अनेक  शिकायतें मिली हैं। कोंढाली के थानेदार श्याम गव्हाने  द्वारा जनजागृति कर कोंढाली तथा थाना क्षेत्र के सभी गांव में होटल,  बार, ढाबे आदि बंद रखने की अपील की है।

Created On :   21 March 2020 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story