- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑटो से कूदकर भागा शराब तस्कर -...
ऑटो से कूदकर भागा शराब तस्कर - लाँकडाउन में भी माफिया सक्रिय
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कर्फ्यू के चलते बरती जा रही सख्ती के दौरान कोतवाली पुलिस ने सराफा बाजार खटीक मोहल्ला में ऑटो से ढुल रही साढ़े तीन लाख की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस की घेराबंदी देख शराब तस्कर चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया। अवैध शराब जब्त कर पुलिस तस्कर की तलाश में जुटी है। उधर इस बात की चर्चा सरगर्म है कि इतनी सख्ती के बावजूद ऑटो में अवैध शराब भरकर कहाँ से लाई जा रही थी और किसे डिलेवरी की जाना थी।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाश विश्वकर्मा एक अन्य व्यक्ति के साथ लाल रंग की आपे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 एलए 9516 में अधिक मात्रा में अवैध शराब लेकर सराफा तरफ जा रहा है। ऑटो में पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है। सूचना पर देर रात पुलिस ने सराफा बाजार खटीक मोहल्ला में घेराबंदी की और फूटाताल चौक समा कलेक्शन के पास ऑटो को रोकने का प्रयास किया लेकिन ऑटो सवार एक युवक ऑटो से कूदकर भाग गया। ऑटो चालक को पकड़कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आकाश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई बताया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें 114 पेटी में 4350 पाव देशी शराब बरामद की गई जिसकी कीमती 3 लाख 55 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। अवैध शराब को मय लोडिंग ऑटो के जब्त करते हुए आकाश विश्वकर्मा द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   31 March 2020 2:32 PM IST