- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अकोला की 51 ओपन स्पेस पर है...
अकोला की 51 ओपन स्पेस पर है वक्रदृष्टि
डिजिटल डेस्क, अकोला। कुछ माह पूर्व ही मनपा के संपत्ति विभाग ने शेलार फैल, मनकर्णा प्लाट, नगर परिषद कालोनी का सनसनीखेज मामला उजागर किया। किराए पर भूखंड लेने का करार करनेवालों ने परस्पर भूखंडों की बिक्री तक कर डाली। अब संपत्ति विभाग ओपन स्पेस की खोज में जुटा हुआ है। 51 ओपन स्पेस की सूची बनाई गई है, जिनके करार, इस्तेमाल, कराया अवधि की पड़ताल की जा रही है। गड़बड़ी उजागर होने पर मनपा प्रशासन की ओर से ओपन स्पेस को अपने कब्जे में ले लिया जाएगा। कुछ महीनों पूर्व ही खुले भूखंडों की फाइल गायब होने का मुद्दा गूंजा था।
कविता द्विवेदी, प्रशासक व आयुक्त महानगरपालिका के मुताबिक मामला सामने आने पर पड़ताल शुरू की गई है। अब तक 32 भूखंडों की फाइल फिर से तैयार की गई है, अन्य भूखंडों को लेकर भी खोज चल रही है। करार के तहत किस संस्था को ओपन स्पेस दिए गए, किस प्रयोजन के लिए दिए गए, अवधि कितने वर्ष का था सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। कार्यवाही पूर्ण होने पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   11 March 2022 5:25 PM IST