20 वीं राज्यस्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में अकोला का वर्चस्व

Akola dominated in the 20th state level skating event
20 वीं राज्यस्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में अकोला का वर्चस्व
दबदबा 20 वीं राज्यस्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में अकोला का वर्चस्व

डिजिटल डेस्क, अकोला. अहमदनगर में आयोजित रोड रेस स्केटिंग में में प्रदेश के जिले से खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस स्पर्धा में अकोला की ओर से शामिल हुए खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त कर अकोला का नाम रोशन किया गया। इस तरह की स्पर्धा का अहमदनगर में पहली बार आयोजन होने की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने दी। वहीं  अकोला के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए वर्चस्व बनाए रखा।19 जून रविवार को अहमदनगर के बुरूडगांव मार्ग पर स्थित  स्काय ब्रिज पर 20 वीं टीम  टॉपर्स रोड रेस स्केटिंग स्पर्धा 2022 का आयोजन टीम टॉपर्स स्केटिंग अकॉडमी की ओर से किया गया था। इस स्पर्धा में प्रदेश के पुणे, मुम्बई उपनगर, रायगड, ठाणे, कोल्हापुर, लातूर, चंद्रपुर, उस्मानाबाद, जालना, बीड, आष्टी, कडा, श्रीगोंदा, राहुरी, अकोला, नगर, शहर के तकरीबन 184 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस स्पर्धा में विजयी खिलाड़ियों केा स्वर्ण, रजत, कांस्य तथा विविध पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी स्पर्धकों की उचित व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई थी। शिवाजी स्केटिंग अकॅडमी के खिलाडी गौरांगी चोपडे, कौस्तुभ संतोष बनोकार, अर्थक भाकरे, तन्मय मरकडे, श्रीकर गायकवाड, सोहम शिंदे, अक्षरा ठाकरे, आभा कलमशीर, स्वराज शिंदे, सिंध्दात गवई, गौरी तेलगोटे, परीक्षित मोरेकर, श्रेया भांबुरकर ने अपने आयु गुट में स्वर्ण व कांस्य पदक प्राप्त कर अकोला का नाम गौरन्वित किया। स्पर्धा के उद्घाटन के दौरान टीम  टॉपर्स के अध्यक्ष प्रशांत पाटोले, स्काय ब्रिज  के व्यवस्थापक सारंग बोरा, अभिजीत शाह, संजय नन्नावरे, महेश बागल, चंद्रकांत निकम, आदि मान्यवर उपस्थित थे। स्पर्धा की सफलता के लिए शिवाजीराव चव्हाण, सागर भिंगारदिवे, ऋषिकेश तरडे, जयेश आनंदकर, अजीम शेख, अहमद शेख, अमोल ठोंबे ने प्रयास किया। 

Created On :   23 Jun 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story