शामली के अजय कुमार बने चतुर्थ चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेता

Ajay Kumar of Shamli became the winner of the fourth Chandrashekhar Half Marathon
शामली के अजय कुमार बने चतुर्थ चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेता
बलिया शामली के अजय कुमार बने चतुर्थ चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेता

डिजिटल डेस्क,बलिया।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार की सुबह चंद्रशेखर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ धावकों ने सहभाग किया। शामली के अजय कुमार प्रतियोगिता में प्रथम, वाराणसी के आकाश पटेल द्वितीय तथा पं. बंगाल के संतोष यादव तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहे। विजेता अजय कुमार को सेना का जवान बताया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शारदा ऑटोमोबाइल पचखोरा से हाफ मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।  राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर धावको को रवाना किया। पूरे 22 किमी के सफर में दर्जनों स्थानों पर धावकों के लिए पानी आदि का स्टाल लगाया गया था। जगह जगह भारी भीड़ ने धावकों और मैराथन आयोजन समिति के सदस्यों का स्वागत किया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन की विनिंग लाइन का प्रबंध था। यहां धावकों का स्थान तय किया गया। मैराथन में आयोजन समिति द्वारा बेहतरीन प्रबंध किया गया था। आयोजन समिति के महासचिव उपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मनोयोग से जुटे रहे। कलेक्ट्रेट के बहुद्देश्यीय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
 

Created On :   19 April 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story