अजय को मिला इंदिरा गांधी NSS पुरस्कार, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

Ajay gets Indira Gandhi NSS award, meet with president
अजय को मिला इंदिरा गांधी NSS पुरस्कार, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
अजय को मिला इंदिरा गांधी NSS पुरस्कार, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

डिजिटल डेस्क नरसिहपुर । सेवा का क्षेत्र अत्यंत कठिनाई भरा होता है बिरले लोग ही इस क्षेत्र में कार्य कर पाते हैं और जब निस्वार्थ भाव से सेवा की बात की जाए तो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सामने आते हैं। करेली अजय नारायण पटैल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं और उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा उन्हे इंदिरा गांधी रासेयो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ठ कार्य के लिए मिला सम्मान
भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के सर्वश्रेष्ठ 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी रासेयो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। गौरव का विषय है कि गत सत्र अर्थात 2016-17 हेतु रासेयो स्वयंसेवक अजय नारायण पटेल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान अजय को नई दिल्ली में 21 दिसंबर 2017 को आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रदान किया। इस सत्र में यह पुरस्कार हासिल करने वाले अजय रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय क्षेत्रोंतर्गत आने वाले जिलों से अकेले युवा हैं। अजय को सिल्वर मेडल के अलावा प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुए है। अवार्ड हासिल करने के बाद अजय को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का मौका मिला जहां पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को राष्ट्रपति के समक्ष रखा गया।
समाज को नई दिशा देने का सपना
अजय ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें अपने शिक्षक, परिवार और साथियों के सहयोग से ही मिल सका है। अजय ने कहा कि रासेयो में कार्य करते हुए उनके अंदर समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा हुआ है वह समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। अजय ने 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया था। अजय ने रक्तदान, एड्स जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, षिक्षा, नेतृत्व कौषल, नेत्रदान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, पल्स पोलियो अभियान, मतदाता जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास के क्षेत्र में कार्य कर चुके है।

 

Created On :   5 Jan 2018 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story