आईसेक्ट की पत्रिका ‘वनमाली’ को दुष्यंत संग्रहालय द्वारा ‘शिरढोंकर सम्मान’ से किया गया सम्मानित

AISECTs magazine Vanmali honored with Shirdhonkar Samman by Dushyant Museum
आईसेक्ट की पत्रिका ‘वनमाली’ को दुष्यंत संग्रहालय द्वारा ‘शिरढोंकर सम्मान’ से किया गया सम्मानित
शिरढोंकर सम्मान आईसेक्ट की पत्रिका ‘वनमाली’ को दुष्यंत संग्रहालय द्वारा ‘शिरढोंकर सम्मान’ से किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाल ही में दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित वार्षिक सम्मानों की श्रृंखला मेंआईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका वनमाली कथा  को शिरढोंकरसम्मान से सम्मानित किया गया।

पत्रिका के प्रधान संपादक आदरणीय मुकेश वर्मा जी ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर संपादक कुणाल सिंह एवं सह संपादक ज्योति रघुवंशी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है किवनमाली कथा पत्रिका के प्रकाशन के प्रथम वर्ष में ही दूसरा अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स द्वारा भी पत्रिका को उत्कृष्ट प्रकाशन के लिए सम्मानित किया जा चुका है। 

इस उपलब्धि पर आईसेक्ट समूह के

Created On :   29 Nov 2022 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story