दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित हुआ पुस्तक विमोचन एवं पुस्तक चर्चा कार्यक्रम

AISECT Publication: Book release and book discussion program organized in Dushyant Museum
दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित हुआ पुस्तक विमोचन एवं पुस्तक चर्चा कार्यक्रम
आईसेक्ट पब्लिकेशन दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित हुआ पुस्तक विमोचन एवं पुस्तक चर्चा कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्वरंग के अंतर्गत आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित नई पुस्तकों का विमोचन एवं पुस्तक चर्चा का आयोजन दुष्यंत संग्रहालय में किया गया। इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि, कथाकार, कुलाधिपति रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालयश्री संतोष चौबेने की एवं बतौर मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी म.प्र. के निदेशक डॉ विकास दवे उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ कथाकार एवं वनमाली सृजनपीठ भोपाल के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, मप्र लेखिका संघ की पूर्व अध्यक्ष सुश्री अनीता सक्सेना मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम के दौरान जिन पुस्तकों का विमोचन हुआ उनमें डॉ आभा भारती की “सिलसिला सांसो का”, डॉ सोनाली सिंह की “हिंदी पत्रकारिता के मराठी सितारे”, डॉ वंदना मिश्र की “सांसों की सरगम”, डॉ कुंकुम गुप्ता की “सुभद्राकुमारी चौहान और राष्ट्रीय चेतना” और मधूलिका श्रीवास्तव “दस्तक” शामिल रही।  

इस दौरान कार्यक्रम में सभी लेखकों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया, जिसे काफी सराहा गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने लेखकों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसी के साथ आइसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रकाशित की जा रही पुस्तकों की सराहना भी की गई। कार्यक्रम का संचालन साधना शुक्ल के द्वारा किया गया। 
 

Created On :   30 Aug 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story