- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप कैम्पस में लगाया गया बूस्टर...
स्कोप कैम्पस में लगाया गया बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईसेक्ट मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन बूस्टर डोज का कैंप लगाया गया। कैंप में सेक्ट महाविद्यालय, स्कोप इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं आईसेक्ट के एम्पलाइज समेत आसपास के गांव से लगभग 300 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। इस दौरान कैंप में सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र खरे, उप प्राचार्य योगेंद्र चौहान, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी नितिन कुमार ढिमोले, कार्यक्रम अधिकारी नवीन खैर, कुमुद राजपूत एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में बूस्टर डोज लगवाने का लाभ उठाया। आईसेक्ट मुख्यालय प्रबंधन एवं एम्पलॉइज द्वारा भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की गई है।
इस अवसर पर आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को लेकर सजग है। इसी कड़ी में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया है।
Created On :   4 Aug 2022 1:32 PM IST