हवाई पट्टी लीज पर ली, दो साल में शुरू नहीं कर पाए एकेडमी

Airstrip taken on lease, academy could not start in two years
हवाई पट्टी लीज पर ली, दो साल में शुरू नहीं कर पाए एकेडमी
छिंदवाड़ा हवाई पट्टी लीज पर ली, दो साल में शुरू नहीं कर पाए एकेडमी

  डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।इमलीखेड़ा हवाई पट्टी भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी ने लीज पर ले रखा है। शासन के विमानन विभाग ने फरवरी २०२० में लीज पर दे दी थी। हवाई पट्टी संस्था को हस्तांतरित भी कर दी गई है।  पूरे दो साल गुजरने के बाद भी संस्था एकेडमी पर काम शुरू नहीं कर पाई है। यानी हवाई पट्टी को लीज पर देने की शासन की मंशा पर दो साल में काम शुरू नहीं हो सका है। १५ साल के लिए लीज पर दी गई एकेडमी पर संस्था को सबसे पहले जरुरत के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है। हवाई पट्टी के डेवलपमेंट पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है।
डेवलपमेंट में क्या... बिल्डिंग और हेंगर
एविएशन एकेडमी के तहत हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट व विमानों को खड़ा करने के लिए हेंगर का निर्माण होना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को थ्योरी पढ़ाने के लिए बिल्डिंग का निर्माण होना है। हेंगर और बिल्डिंग के निर्माण के लिए विमानन विभाग और पीडब्ल्यूडी से महीनों पहले एप्रूवल भी मिल गया है। बावजूद इसके अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
अभी क्या सुविधा... १४८६ मीटर रनवा और टर्मिनल बिल्डिंग
शहर से करीब ६ किलोमीटर दूर इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप लीज एग्रीमेंट से पहले जिला प्रशासन की देखरेख में थी। करीब १५ सौ मीटर लंबी और ६० मीटर चौड़ाई की भूमि एयरस्ट्रिप के लिए आरक्षित है। जिसमें ३० मीटर चौड़ाई और १४८६ मीटर रनवा है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग भी है। लीज के बाद इसे एकेडमी की जरूरत के मुताबिक विकसित किया जाना है।
फायदा क्या होगा... छात्र एविएशन की शिक्षा पा सकेंगे
एविएशन एकेडमी के शुरू होने से जिले के छात्र ऐसे छात्र जो एविएशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकेगी। कोर्स के साथ वे एयरक्राफ्ट व विमानों को उड़ाने की टे्रनिंग जिले में ही पा सकेंगे। यूं भी कहा जा सकता है कि पायलट जिले में ही तैयार हो सकेंगे। लेकिन यह तभी होगा जब संस्था एकेडमी पर काम शुरू करेगी।
कहां उतरेंगे विमान... वीआईपी मूवमेंट व्यवस्था यथावत
शासन ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी निजी संस्था को लीज पर जरूर दे दी है, लेकिन वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान पूर्व की तरह विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहेगा। विमानन विभाग और संस्था के बीच लीज एग्रीमेंट में बकायदा इस बात का अलग से उल्लेख है। हालांकि लीज के बाद हवाई पट्टी का मेंटेनेंस और सुरक्षा की जिम्मेदारी जरूर संस्था निभा रही है।
नई एयरस्ट्रिप पर क्या... बजट में प्रावधान के बावजूद साल भर में कार्रवाई शून्य:
शहर से करीब १० किमी दूर बैतूल रोड पर टिकाड़ी गांव के पास नई एयर स्ट्रिप प्रस्तावित है। प्रदेश शासन ने मार्च में प्रस्तुत बजट में नई एयरस्ट्रिप के डीपीआर तैयार करने के लिए अनुमानित लागत के तौर पर ६ करोड़ ७२ लाख रुपए का प्रावधान कर रखा है। निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट पहले ही वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर चुकी है। अब फिजिबिलिटी की मंजूरी और डीपीआर के लिए टेंडर की अनुमति का इंतजार है।
इनका कहना है...
॥संस्था ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उनकी जरुरत के अनुसार काम शुरू करने आज ही पत्र भेजा है। उम्मीद है जल्द काम शुरू हो जाएगा।
-आशिफ मंडल, ईई, पीडब्ल्यूडी

Created On :   4 Feb 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story