कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा यूरिया से भरा ट्रक, 600 बोरी जब्त

Agriculture department team caught truck full of urea, seized 600 sacks
कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा यूरिया से भरा ट्रक, 600 बोरी जब्त
कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा यूरिया से भरा ट्रक, 600 बोरी जब्त


- 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की यूरिया जब्त, चार पर प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कृषि विभाग की टीम ने तामिया के आलीवाड़ा में यूरिया से भरा एक ट्रक घेराबंदी कर पकड़ा। ट्रक चालक के पास यूरिया खरीदी और परिवहन की अनुमति नहीं थी। जांच के दौरान ट्रक में 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की 600 बोरी यूरिया मिली। टीम ने ट्रक जब्त कर तामिया पुलिस को सौंपा है। कृषि विभाग के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
एएसआई महेश अहिरवार ने बताया कि एसडीओ प्रमोद सिंह उट्टी ने लिखित शिकायत की है कि मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने 15 जून को आलीवाड़ा के समीप दस चक्का ट्रक को पकड़ा था। ट्रक में 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की 600 बोरी यूरिया थी। ट्रक चालक यूरिया खरीदी और परिवहन के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यूरिया सिहोर के ग्राम आमोन धनीराम चौहान, मेघराज चौहान की है। उन्होंने यूरिया छिंदवाड़ा के किसी रहमान मरावी को सप्लाई की है। पुलिस ने धनीराम चौहान, मेघराज चौहान, ट्रक मालिक नरेश चौहान और चालक राजेश राजपूत के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, उर्वरक गुण नियंत्रक आदेश 1985 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Jun 2021 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story