कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन आयुक्त ग्रेटर ने मुहाना मण्डी में मास्क वितरण एवं समझाईश

Mass movement commissioner Greater against Corona distributed and explained the mask in Muhana Mandi
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन आयुक्त ग्रेटर ने मुहाना मण्डी में मास्क वितरण एवं समझाईश
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन आयुक्त ग्रेटर ने मुहाना मण्डी में मास्क वितरण एवं समझाईश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 03 नवम्बर। सरकार द्वारा जारी कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन को लेकर मंगलवार को आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने मुहाना मण्डी में दुकानदारों तथा ग्राहकों को मास्क वितरित किये। मण्डी सचिव, जोन उपायुक्त झोटवाड़ा ममता नागर, जोन उपायुक्त सांगानेर आभा बेनीवाल तथा नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ आयुक्त ने मण्डी क्षेत्र में विभिन्न ब्लाकों में जाकर मास्क वितरित किये। डेयरी संचालक को डांटा और समझाईश भी कीः- इस दौरान डेयरी संचालक बिना मास्क पहने मिला तो आयुक्त ने डांटते हुये कहा कि आप सब लोगों को सामान उपलब्ध करवाते हो। इसलिये सबसे जरूरी है कि आप स्वयं मास्क पहनो। उन्होंने मण्डी सचिव से कहा कि अगर यह डेयरी संचालक दुबारा बिना मास्क मिले तो इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने डेयरी संचालक को समझाया कि आपको तो अन्य लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिए। छोटी बच्चियों से बोले कोरोना से बचना है बेटी इसलिये मास्क पहनोः- इस दौरान कुछ छोटी बच्चियां बिना मास्क मिली तो आयुक्त ने उन्हें मास्क पहनाया और बच्चियों को बोले कि कोरोना बीमारी बहुत घातक है। इससे बचना है तो हमेशा मास्क लगाया करों। महिलाओं से बोले खुद के साथ परिवार को भी बचाओः- इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आई कुछ महिलायें बिना मास्क नजर आई तो आयुक्त ने उन्हें मास्क दिया और महिलाओं को समझाया कि आप परिवार की मुखिया है आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्वयं को और पूरे परिवार की कोरोना से रक्षा करें। इसके लिये जरूरी है कि आप भी मास्क पहने और परिवार वालों से भी मास्क लगवाये। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई का भी जायजा लिया। ------

Created On :   4 Nov 2020 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story