- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- टहलने के बाद सड़क किनारे जल रही आग...
टहलने के बाद सड़क किनारे जल रही आग को देखकर रुक गए थे युवक
डिजिटल डेस्क,कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत बिचुआ में मंगलवार सुबह पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। गांव के ही अशोक कोल(18) और महेन्द्र कोल (19) रोजाना की तरह सुबह-सुबह पौनिया से बिचुआ रोड में अपने अन्य साथियों के साथ दौडऩे गए थे। बिचुआ में ही सडक़ किनारे कुछ ग्रामीण अलाव जलाए हुए थे। ठंड अधिक होने के कारण ये भी अपने अन्य साथियों के साथ अलाव के समीप बैठ गए। उसी समय गांव की तरफ से तेज गति में एक पिकअप आई। सडक़ की तरफ बैठे दोनों युवक इसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोग घायल अवस्था में दोनों को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। यहां पर परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
गांव का ही रहा वाहन, चालक को बनाया आरोपी
जिस वाहन से युवकों की मौत हुई। वह वाहन गांव का ही बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों युवक शासकीय नौकरी में जाने की तैयारी करते हुए नियमित रुप से दौडऩे जाते थे। घटना की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल के पीएम कक्ष के सामने परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। परिजन और ग्रामीण एक-दूसरे की तरफ बेवसी से देख रहे थे। जिस वाहन से युवकों की टक्कर हुई थी। वह वाहन पूर्व सरपंच पप्पू तिवारी की बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है।
Created On :   21 Dec 2022 1:40 PM IST