ढाई साल बाद पकड़ में आया नाबालिग का बलात्कारी 

After two and a half years, the minors rapist caught
 ढाई साल बाद पकड़ में आया नाबालिग का बलात्कारी 
 ढाई साल बाद पकड़ में आया नाबालिग का बलात्कारी 

डिजिटल डेस्क ,सीधी। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर ढाई साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि फरवरी 2018 में पीडि़ता किशोरी अपने गांव में ही कर्ज के पैसे वापस लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय आरोपी द्वारा सुनसान पाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार किया गया एवं धमकी दी गई कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। उसके बाद से जब भी आरोपी को मौका मिलता था पीडि़ता के साथ जबरदस्ती गलत काम करता था जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। गर्भवती हो जाने के बाद जब यह बात पीडि़ता के घरवालों को मालूम चला तो उन्होंने थाने आकर रिपोर्ट किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी किंतु आरोपी फरार होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पाया। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल सीधी में दाखिल कराया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक पूनम सिंह, उप निरीक्षक केदार परौहा, प्रधान आरक्षक तिलक राज सेंगर, आरक्षक सुनील बागरी, शिवा द्विवेदी, महिला आरक्षक शांति तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 

Created On :   30 Sept 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story