- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- विरोध प्रदर्शन के बाद कुलपति ने...
विरोध प्रदर्शन के बाद कुलपति ने पोर्टल खोलने का दिया आदेश
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के फार्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स के हित में मंगलवार दोपहर एबीवीपी और एनएसयूआई ने जमकर विरोध दर्ज कराया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पीडि़त स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के सामने धरने पर बैठे थे। इस मामले में कुलपति ने स्टूडेंट्स के हित में फैसला लेते हुए बुधवार शाम ४ बजे तक पोर्टल खोलने के आदेश दिए हैं।
जानकारी अनुसार फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं १८ फरवरी से शुरु होने वाली है। इन परीक्षाओं के फार्म भरने की अंतिम तारीख ४ फरवरी थी। जिले के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले स्टूडेंट्स सूचना के अभाव में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। पीडि़त स्टूडेंट्स के समर्थन में बुधवार को एबीवीपी और एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी। युवा संगठनों के विरोध प्रदर्शन और स्टूडेंट्स की समस्याओं को देखते हुए दोपहर बाद कुलपति एमके श्रीवास्तव ने १८ फरवरी से आयोजित होने वाली फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरने के लिए १६ फरवरी को शाम ४ बजे तक पोर्टल खोलने के निर्देश दिए हैं। वंचित स्टूडेंट्स बुधवार शाम ४ बजे के पूर्व परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने दिया था धरना
यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहुंचे एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने के साथ डिग्री व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं को अलग-अलग तारीखों में आयोजित करने की मांग रखी थी। इन मांगों को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रेशमा खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कुलसचिव के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया था।
नारेबाजी कर मांग पर अड़े रहे एबीवीपी के समर्थक
परीक्षा के एक दिन पहले तक परीक्षा फार्म भरने के आदेश का हवाला देते हुए एबीवीपी के पदाधिकारी व समर्थक उग्र आंदोलन पर उतारू थे। जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल, कॉलेज अध्यक्ष अनिरुद्ध देशवाड़े, कुणाल शर्मा, रूपेश पटेल, आकाश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। आखिर मौके पर पहुंचे कुलसचिव के आश्वासन पर विरोध शांत कराया गया।
Created On :   16 Feb 2022 2:43 PM IST