युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर शासकीय राशन दुकान में की लूट

After the murder of the youth, the accused looted the government ration shop at the tip of the pistol
युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर शासकीय राशन दुकान में की लूट
शहडोल युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर शासकीय राशन दुकान में की लूट

डिजिटल डेस्क ,शहडोल ।जिले में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोहागपुर व कोतवाली क्षेत्र में हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातों ने जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जमीनी विवाद को लेकर सोहागपुर थानांतर्गत बुधवार को दिन दहाड़े हुई दरियाब सिंह नामक युवक की हत्या के कुछ ही देर बाद आरोपियों ने ग्रांम नंदना में शासकीय राशन दुकान में लूट की घटना को अंजाम दे डाला। चांपा में हुई इस हत्या के दो आरोपियों पिंटू यादव पिता अयोध्या यादव तथा अनिल यादव पिता सोहन यादव ने महिला विक्रेता प्रियंका मिश्रा तथा उनके भाई राहुल मिश्रा की कनपटी पर पिस्टल तान दिया और १५ हजार की रकम लूट कर भाग निकले। हत्या के कुछ ही घंटों बाद हुई लूट की इस घटना को पुलिस ने छिपाने का भरसक प्रयास किया। क्योंकि लगातार हो रही वारदातों से सोहागपुर पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नंदना में दोपहर के समय शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण का कार्य चल रहा था। दुकानदार प्रियंका मिश्रा ग्रामीणों को राशन प्रदाय कर रही थीं। सहयोग के लिए उनके भाई राहुल मिश्रा भी मौजूद थे। उसी समय पिंटू व अनिल बाइक से पहुंचे और गल्ला मांगने लगे। मना करने पर कनपटी में पिस्टल तान दिया। कालर पकड़कर गला भी दबाया। उसके बाद प्रियंका का बैग छीन लिया, जिसमें करीब १५ हजार रुपए थे। छीनने लगे और चाकू भी निकाल लिया। यह देखकर वहां मौजूद गांववालों ने पकड़ा, लेकिन हवा में फायर कर दिया। जिससे लोग डर गए। इसके बाद डराते धमकाते आरोपी वहां से भाग निकले। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने आरोपियों को पहचान भी लिया था।
घटना की सूचना डायल १०० तथा सोहागपुर थाने में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत पर थाने में आरोपियों के विरुद्ध धारा ३९२, ३०७ का अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों आरोपी चांपा में हत्या के अलावा ग्राम हर्री में हुए डबल मर्डर के भी आरोपी हैं, जो फरार चल रहे हैं। वहीं चांपा में कल हुई हत्या के आरोपी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।
सुरक्षा की मांग
कल हुए घटनाक्रम के बाद महिला विक्रेता ने विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा कि राशन वितरण के समय सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं छतवई लैम्पस के प्रबंधक रघुराथ शर्मा ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।
इनका कहना है
आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक

Created On :   25 March 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story