युवक की हत्या के बाद बोरी में भरकर नाले में फेंकी लाश

After the murder of the young man, the body was thrown in the drain after filling it in the sack.
युवक की हत्या के बाद बोरी में भरकर नाले में फेंकी लाश
सतना युवक की हत्या के बाद बोरी में भरकर नाले में फेंकी लाश

डिजिटल डेस्क,  सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला निवासी युवक की हत्या कर अज्ञात अपराधियों ने उसकी लाश बोरी में भरकर रामपुर बाघेलान के रामनगर गांव से लगे नाले में फेंक दी। यह सनसनीखेज घटना सामने आते ही पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने भोला सिंह के बगीचे से लगे करूआ नाला में बोरी के अंदर एक युवक की लाश पडी देखी, जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और दूसरे सिरे पर भारी पत्थर भी बंधा था। उसका एक जूता हाथ में और दूसरा पैर में फंसा था। शरीर में काले रंग का पैंट था, मगर शर्ट गायब थी। लाश की हालत काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी, ऐसे में सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया, जिसका पोस्टमार्टम रामपुर में कराया गया। प्रथम दृष्टया लाश दो से तीन दिन पुरानी होने की संभावना जताई जा रही है।
आधार कार्ड से पहचान ---
मृतक के पैंट की तलाशी लेने पर जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके जरिए उसकी पहचान मुकेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद 32 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला, थाना कोलगवां, के रूप में की गई। युवक के परिवार में सिर्फ बुजुर्ग मां है, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसके पिता का देहांत हो चुका है, वहीं पत्नी 5 वर्ष पहले ही छोड़कर चली गई थी। युवक के खिलाफ कोलगवां थाने में वर्ष 2019 में लूट के 2 और 2020 में एनडीपीएस एक्ट का 1 अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वहीं रीवा में भी उसके खिलाफ कुछ अपराध दर्ज हैं, जिनमें उसे जेल की हवा भी खानी पडी थी।
कहीं और की गई हत्या ---
अभी तक की जांच में यह बात सामने आई कि टिकुरिया टोला इलाके में ही रस्सी से हाथ-पैर बांधकर युवक की बेदम पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दो दिन तक छिपाए रहने के बाद उसकी लाश को किसी वाहन से ले जाकर बड़ी नदी में फेंकने का प्रयास किया गया, ताकि कोई सुराग हाथ न लगे, मगर हड़बड़ी में कातिलों ने रघुनाथपुर रोड पर रामनगर गांव से लगे नाले में लाश फेंककर भाग निकले। हत्याकांड में 3 से 4 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिनकी पहचान सुनिश्चित कर धर-पकड़े के प्रयास किये जा रहे हैं।

Created On :   3 Jun 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story