- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोरोना काल से हुई थी बंद, लगातार...
कोरोना काल से हुई थी बंद, लगातार मांग के बाद रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ट्रेनों में दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि कटनी-चिरमिरी-कटनी शटल का संचालन 5 अक्टूबर से शुरु किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित ट्रेन अब मेमू के रूप में चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 06617 कटनी चिरमिरी एवं ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी कटनी ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है। बिलासपुर मंडल से जारी समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन प्रात: 4.40 बजे चिरमिरी से रवाना होकर 7 .15 बजे अनूपपुर, 8.20 शहडोल, 9.55 बजे उमरिया व दोपहर 12 बजे कटनी पहुंचेगी। इसी प्रकार कटनी से 3.20 बजे रवाना होकर रात्रि 11.15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। कटनी से 3.20 बजे रवाना होकर उमरिया 5.1 बजे, शहडोल शाम 6 .35 बजे, अनूपपुर 7.40 बजे और चिरमिरी रात्रि 11.15 बजे पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि इस शटल ट्रेन के परिचालन की मांग जिले के अप डाउनर्स लम्बे समय से कर रहे थे। खास तौर पर प्रतिदिन अप डाउन करने वाले लोगो को इस ट्रेन के चलने से लाभ मिल पायेगा। रेल यात्री संघ द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र की सबसे आवश्यक ट्रेन चिरमिरी से कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन के संचालन न होने से प्रतिदिन शहडोल से उमरिया कटनी जाने वाले यात्री परेशान हो रहे है। इस ट्रेन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री उन छोटे छोटे स्टेशनों से चढ़ते और उतरते है, जहां कोई एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होता है। जिनमे बंधवाबारा, घुनघुटी, मुदरिया, करकेली आदि स्टेशन शामिल है। साथ ही प्रतिदिन उमरिया, कटनी जाने वाले यात्रियों के लिए सटीक टाइमिंग के साथ यह ट्रेन सभी के लिए अत्यंत उपयोगी थी। जिसका सञ्चालन किया जाना सबसे आवश्यक था।
Created On :   14 Sept 2022 2:32 PM IST