खरमास के समापन के बाद आज से चार माह तक बजेगा बैंड-बाजा-बारात, जानिए कब कब हैं शुभ मुहूर्त

After the conclusion of Kharmas, the band-baaja-baraat will play for four months from today.
खरमास के समापन के बाद आज से चार माह तक बजेगा बैंड-बाजा-बारात, जानिए कब कब हैं शुभ मुहूर्त
धर्म खरमास के समापन के बाद आज से चार माह तक बजेगा बैंड-बाजा-बारात, जानिए कब कब हैं शुभ मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  भगवान सूर्य देव 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं, इसी के साथ खरमास के समय का काल समाप्त हो चुका है। और इसी के साथ शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म हो चुकी है। पिछले महीने सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग गया था।  जिसके बाद विवाह जैसे तमाम शुभ कार्यों पर रोक लग गई थी। 14 अप्रैल के बाद से खरमास खत्म हो चुका है। और अब देवशयनी एकादशी तक पूरे चार महीने के लिए सभी शुभ कार्यों से पाबंदी हट चुकी है।

4 महीने में 41 विवाह मुहूर्त
खरमास के खत्म होने के साथ  शादी-विवाह, गृह प्रवेश , भवन निर्माण आदि जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल से शुरु जाएंगे। 10 जुलाई के बाद सभी शुभ कार्य पुन: बंद हो जाएंगे। और यह पाबंदी 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक रहेगी।  खरमास से देवशयनी एकादशी तक 4 महीने में विवाह के कुल 41 शुभ मुहूर्त है। 

विवाह मुहुर्त:

अप्रैल : 15, 17,19 से 23, 27,28 अप्रैल
मई : 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26, 31 मई
जून : 1, 5 से 17, 21 से 23, 26 जून
जुलाई : 2, 3, 5, 6, 8  जुलाई 

Created On :   15 April 2022 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story