सर्पदंश के बाद सांप गले में डालकर घूमता रहा शख्स, मौत

After snakebite, the person kept roaming with the snake around his neck, died
सर्पदंश के बाद सांप गले में डालकर घूमता रहा शख्स, मौत
छिंदवाड़ा सर्पदंश के बाद सांप गले में डालकर घूमता रहा शख्स, मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरेठ के ग्राम हरनाखेड़ी के एक शख्स को सांप ने डंस लिया। सांप काटने के बाद उसने सांप को पकड़ा और गले में डालकर गांव में घूमता रहा। लगभग आधा घंटे बाद जब परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अस्पताल चौकी पुलिस को मृतक ५५ वर्षीय मेहताब पिता बदन इवनाती के बेटे सुरेश इवनाती ने बताया कि शुक्रवार सुबह खेत में काम करते वक्त पिता मेहताब के हाथ में सांप ने डंस लिया था। पिता ने सांप को पकड़ा और गले में डालकर गांव आ गए। गांव में लगभग आधा घंटे घूमते रहे इस दौरान मां पार्वती और बहन को सर्पदंश का पता लगा तो उन्होंने १०८ एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस से पिता मेहताब को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह लगभग छह बजे उनकी मौत हो गई।
समय पर मिलता इलाज तो बच जाती जान-
सर्पदंश के बाद लगभग आधा घंटे तक मेहताब सांप लेकर गांव में घूमता रहा। सांप के डंसते ही मेहताब अस्पताल पहुंच जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। सर्पदंश की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   7 March 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story