संजय राऊत के बाद अब एनसीपी नेता एकनाथ खडसे भी जाएंगे जेल
डिजिटल डेस्क, जलगांव। भाजपा नेता विधायक गिरीश महाजन ने दावा किया है कि अब एकनाथ खडसे भी जेल जाएंगे। जब वे मंत्री थे, तो गलत काम किए थे, इसी वजह से इन दिनों जांच के दौर के गुजर रहे हैं. उनका दामाद एक साल से जेल में है। भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान गिरीश महाजन मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि राकांपा विधायक एकनाथ खडसे के भोसरी मामले की एक बार फिर जांच होगी। विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि इस मामले में भारी अनियमितताएं हैं, जिसके कारण खडसे का जेल जाना पड़ेगा। खडसे के दामाद गिरीश चौधरी जेल में हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. गिरीश ने आरोप लगाया कि फर्जी कंपनियों के आधार पर पैसे डायवर्ट किए गए हैं।
सबूत नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
खडसे के इस दावे का कोई मतलब नहीं है कि हम उन्हें जेल में डाल रहे हैं। महाजन ने यह भी कहा कि अगर आप साफ हैं, तो जांच कमेटी के सामने सबूत दिखाएं, सबूत नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. खड़से के खिलाफ कार्रवाई किसी भी तरह से सत्ता का दुरुपयोग नहीं है, उनके खिलाफ शिकायतें सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची हैं, लेकिन अतीत में उनकी सरकार के कारण इन शिकायतों को दबा दिया गया था। महाजन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन साफ है और किसके हाथ गंदे हैं, यह भी सामने आएगा.
खडसे को क्लीन चिट नहीं
गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि भोसरी गबन मामले में कोर्ट ने खडसे को कोई क्लीन चिट नहीं दी है, जोटिंग की रिपोर्ट भी सबके सामने है. गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे को भी चुनौती दी कि अगर आप कहेंगे तो मैं मुख्यमंत्री से विधानसभा में जोटिंग रिपोर्ट पेश करने के लिए कहूंगा। महाजन ने आलोचना करते कहा कि राज्य में दूसरे संजय राऊत एकनाथ खडसे हैं। गिरीश महाजन ने कहा कि ईडी के सामने सफाई दी जानी चाहिए।
Created On :   31 July 2022 6:24 PM IST