आगर: प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई निः शुल्क वाहन सुविधा का लाभ प्राप्त कर यथार्थ देसाई ने दी "नीट" परीक्षा
डिजिटल डेस्क, आगर। आगर-मालवा प्रदेश के हजारों छात्रों के चेहरो पर मुस्कान उस समय छा गई जब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई -नीट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को निः शुल्क वाहन सुविधा देने की घोषणा कर दी। प्रदेश सरकार के इस फैसले ने परीक्षार्थियों की समस्या को दूर कर दिया है। नीट की परीक्षा दे रहे आगर मालवा निवासी यथार्थ देसाई कहते है। कि एक तरफ तो परीक्षा देने का उत्साह था। तो दूसरी तरफ बस सुविधा नही चलने से परीक्षा केंद्र तक नही पहुच पाने का गम था।यथार्थ कहते है कि परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से हो गई थी।तथा परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र उज्जैन जाना था परंतु कोविड 19 से संक्रमण की वजह से बस नही चलने से परीक्षा केंद्र तक जाने आने में समस्या हो रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री जी ने छात्रों की समस्या को देखते हुए तथा छात्र हित में फैसला लेते हुए हमें निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।निः शुल्क परिवहन की खबर सुनकर यथार्थ ने खुश होकर तुरंत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। आज यथार्थ को जिला प्रशाशन द्वारा निः शुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराकर परीक्षा केंद्र उज्जैन भेजा गया। यथार्थ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहते है। कि प्रदेश के मुखिया ने निः शुल्क परिवहन सुविधा देकर हमारी मुश्किलो को दूर किया है।
Created On :   14 Sept 2020 5:07 PM IST