आरक्षण के बाद 11वीं में एडमिशन के टाइम-टेबल में बदलाव

After maratha reservation time table  11th class admission change
आरक्षण के बाद 11वीं में एडमिशन के टाइम-टेबल में बदलाव
आरक्षण के बाद 11वीं में एडमिशन के टाइम-टेबल में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा है। लिहाजा इसका असर राज्य में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा का संशोधित टाइमटेबल जारी किया गया । पूर्व में 29 जून तक पार्ट-1 और पार्ट-2 भरने की आखिरी तारीख थी। इसे बढ़ा कर अब 4 जुलाई कर दिया गया है। इस विषय पर जारी अपने पत्रक में शिक्षा विभाग ने कहा है कि सीईबीसी और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी स्कूल स्तर पर या मार्गदर्शन केंद्रों पर जाकर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार  एसईबीसी विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाणपत्र न हो तो वे तीन माह के भीतर प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें शपथपत्र देना होगा। ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को भी आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए तीन माह का समय भी दिया गया है। मराठी आरक्षण की घोषणा के बाद 11 वीं के एडमिशन में जारी बदलाव ने जहां पैरेंट्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है । सारे प्रोसेस के चलते हो रहे विलंब को लोग नया पचड़ा भी कह रहे हैं। फिलहाल नया टाइम टेबल इस तरह है-

सुधारित टाइम टेबल

 भाग 1 और 2- 4 जुलाई 
जनरल मेरिट लिस्ट- 5 जुलाई
आपत्ति- 6 और 7 जुलाई

पहला कैप राउंड
अंतिम मेरिट लिस्ट- 12 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश- 13 से 16 जुलाई
 (दोपहर 3 बजे तक)

खाली सीटें- 16 जुलाई (शाम 7 बजे)
आवेदन में बदलाव- 17 से 18 जुलाई

दूसरा कैप राउंड
दूसरी मेरिट लिस्ट- 22 जुलाई 
कॉलेज में प्रवेश- 23 से 25 जुलाई
 (दोपहर 3 बजे तक)
खाली सीटें- 25 जुलाई (शाम 7 बजे)
आवेदन में बदलाव- 27 से 29 जुलाई

तीसरा कैप राउंड
तीसरी मेरिट लिस्ट- 1 अगस्त
कॉलेज में प्रवेश- 2 से 5 अगस्त
 (दोपहर 3 बजे तक)
खाली सीटें- 5 अगस्त (शाम 7 बजे)

विशेष चौथा राउंड
आवेदन में बदलाव- 6 से 7 अगस्त
विशेष मेरिट लिस्ट- 9 अगस्त शाम 6 बजे
कॉलेज में प्रवेश- 10 से 13 अगस्त
खाली सीटें- 14 अगस्त
 

Created On :   29 Jun 2019 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story