नाराज होकर वापस हो गए थे दूल्हा और बाराती - थाना प्रभारी वापस लाए , मनाया और फेरे करवाए

After getting angry, the groom returned - the police station in charge had been persuaded and made the rounds
नाराज होकर वापस हो गए थे दूल्हा और बाराती - थाना प्रभारी वापस लाए , मनाया और फेरे करवाए
नाराज होकर वापस हो गए थे दूल्हा और बाराती - थाना प्रभारी वापस लाए , मनाया और फेरे करवाए

डिजिटल डेस्क चंदेरा । जहां पुलिस की छवि से अपराधियों में खौफ होता है। वहीं आम जनसामान्य के लिए उसका एक सौम्य रूप और भी होता है। जो आपसी तालमेल बैठा कर दो विवादित पक्षों में सुलह भी करा सकता है। नजदीक गांव रूपगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पुलिस खुद ही घर जोडऩे की भूमिका में नजर आई। वर एवं वधु पक्ष के लोगो में आपसी सुलह कराकर एक नव युगल को परिणय सूत्र में बांधने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस ने निभाई। 
ग्राम रूपगंज निवासी अर्चना राय का विवाह टीकमगढ़ निवासी रवि कुमार के साथ तय हुआ था। शादी की तारीख पक्की होने के साथ ही परिवार में खुशी का माहौल था। वह दिन भी आ गया, जब वर पक्ष के लोग अपने घर की होने वाली लक्ष्मी को लेने बारात लेकर आ गए। वर एवं वधु नव जीवन के हजारों सपने अपनी आंखों में लेकर वैवाहिक मंत्रोच्चार के साथ आगे बढ़ रहे थे। तभी कुछ लोगों द्वारा बारातियों पर फब्तियां कसने से वह नाराज होकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि वर एवं कन्या पक्ष आपस में ही उलझने को तैयार हो गए। बारात बिना वधु के वापस लौटने की नौबत आ गई। जब यह बात वधु के पिता को पता चली तो वह स्तब्ध रह गए। इसके बाद आनन-फानन में पिता रविंद्र राय एवं लड़की के चाचा ने थाना प्रभारी चंदेरा जितेंद्र सिंह यादव को फोन पर सूचना दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तब तक बाराती अपने वाहनों में सवार होकर टीकमगढ़ के लिए निकल चुके थे। 
बारात लौटाकर कराई सुलह
इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम को साथ लेेेकर बारात का पीछा किया। उन्हें लगभग पांच किलोमीटर दूर बारात मिल गई। इसके बाद उन्होंने एक भाई की तरह वर पक्ष से वापस बारात लौटने के लिए अनुरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह कराकर दो परिवारों में आपसी सहमति से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया।
भाई की तरह किया विदा
चंदेरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव तड़के 4 बजे तक विवाह की हर रस्म में मौजूद रहे। वहीं सुबह एक भाई की तरह वधु को शुभाशीष एवं शुभकामनाओं के साथ डोली में विदा किया। वधु के पिता रविंद्र राय का कहना है कि थाना प्रभारी के अहसान का बदला वह नहीं चुका सकते। जिनकी पहल ने उन्हें समाज में शर्मसार होने से बचा लिया। 
मैंने तो अपना फर्ज निभाया
इनका कहना है
हमने तो अपना फर्ज निभाया है। पुलिस जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए सख्त है, वहीं लोगों मे आपसी समझौता कराकर विवादों को निपटाने के लिए भी कार्य करती है।
- जितेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी चंदेरा
 

Created On :   16 Dec 2020 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story