- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 4 माह बाद दहाई के नीचे पहुँचा नए...
4 माह बाद दहाई के नीचे पहुँचा नए संक्रमितों का आँकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार के दिन थोड़ा और राहत मिली। लगभग 4 माह बाद नए संक्रमितों का आँकड़ा दहाई के नीचे पहुँचा। बुधवार को चौबीस घण्टे के दौरान 5600 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 9 नये मरीज मिले हैं, वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 2 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। इसके पहले 22 फरवरी को 9 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩा शुरू हुई और कोरोना की दूसरी लहर के रूप में सामने आई। 4 माह बाद एक बार फिर आँकड़े खुद को दोहरा रहे हैं। वहीं बुधवार को स्वस्थ होने पर 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज िकया गया। जिसके बाद रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 100 के नीचे आ गए हैं। वर्तमान में 96 एक्टिव केस हैं। इधर शहर के चिन्हित मुक्तिधामों में बुधवार को एक भी शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से नहीं हुआ, ऐसे में प्रशासनिक आँकड़ों में 2 मौतें एक बार फिर आँकड़ों में पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं।
जिले में अब तक
कुल संक्रमित - 50509
ठीक हुए - 49761
कुल मौतें - 652
Created On :   16 Jun 2021 10:39 PM IST