- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bhadohi
- /
- 18 घंटे बाद बंधवा मर्यादपट्टी...
18 घंटे बाद बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले के लोगों को मिली बिजली
डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के वंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले के लोगों को 18 घंटे बाद मंगलवार को बिजली मिली। आपूर्ति बहाल होने के बाद मोहल्लेवासियों के चेहरे खिल उठे। वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों में पानी भरना शुरू कर दिया। विद्युत न रहने के कारण वहां पर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था।
सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने के
चलते मोहल्ले की बिजली कही से खराब हो गई थी। हालांकि मोहल्लेवासी समझ रहे थे कि बारिश के कारण आपूर्ति को ठप कर दिया गया है। लेकिन बारिश बंद हो जाने के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोग समझ गए कि कहीं न कहीं से खराबी होने के कारण आपूर्ति ठप है। इसकी शिकायत लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से की। रात के समय का समय होने के कारण खराबी को ठीक नहीं किया जा सका। सुबह लग कर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने खराबी को ठीक किया। तब भी उसे दुरुस्त करने में 16 घंटे लग गए। लगभग 20 मिनट बिजली रही होगी। तभी बारिश शुरू हो गई। गरज के साथ बारिश शुरू हुई तो सालिमपुर में हाईटेंशन तार पर अकाशी बिजली गिर गया। जिसके चलते एक बार फिर बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले का विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। हालांकि विभाग के अवर अभियंता प्रमोद चौहान विभागीय कर्मचारियों के साथ लगकर तार को ठीक कराया। तब भी उसे ठीक होने में 2 घंटे लग गए। बिजली न होने के कारण लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ा।
Created On :   6 Aug 2022 6:50 PM IST