सिटी बस के स्टापों में विज्ञापनों को सफेद पोस्टरों से ढंका

Advertisements in city bus stops covered with white posters
सिटी बस के स्टापों में विज्ञापनों को सफेद पोस्टरों से ढंका
कटनी सिटी बस के स्टापों में विज्ञापनों को सफेद पोस्टरों से ढंका

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के सिटी बस के स्टापों में सफेद पोस्टरों से विज्ञापनों को ढंकने का काम कंपनी ने शुरु कर दिया। बरगंवा स्थिति बस स्टाप में स्कूलों और कंपनियों के लिए विज्ञापनों को सफेद पोस्टरों से ढंक दिया गया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही सिटी बस के संचालन के नाम पर अंतरजिला बस चलाने की खबर भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। साथ ही बताया गया था कि सिटी बस के तहत मिशन चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक 6 स्टाप बनाए गए थे। बस स्टॉप बनाने वाले ठेकेदार ने विज्ञापन लगा दिया था। इससे तो नगर निगम को फूटी कौड़ी नहीं मिल रही थी। ठेका लेने वाली कंपनी ने जरुर कमाई शुरु कर दिया था। अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कहा कि एक वर्ष के अंतराल में शहर के सभी 24 जगहों पर बस स्टॉप निर्माण के बाद ही कंपनी नियमानुसार विज्ञापन लगा सकती है। विभाग के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बस स्टाप का निर्माण पीपी मोड के तहत किया गया है।
 

Created On :   24 Jun 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story