मिलावटखोरी -  चार और व्यपारियों पर एफआईआर , चावल में मिले कीड़े और दाल में घातक रंग

Adulteration - FIR on four more traders, insects found in rice and deadly color in pulses
मिलावटखोरी -  चार और व्यपारियों पर एफआईआर , चावल में मिले कीड़े और दाल में घातक रंग
मिलावटखोरी -  चार और व्यपारियों पर एफआईआर , चावल में मिले कीड़े और दाल में घातक रंग

डिजिटल डेस्क  रीवा । मिलावटखोरी को लेकर मंगलवार से फिर सेम्पलिंग शुरू हो गई है। सिरमौर चौराहा के समींप स्थित एक मिठाई दुकान से जांच के लिए दूध और छेना के सेम्पल लिए गए। वहीं ढेकहा में संचालित पान मसाला की दुकान से पान पराग का सेम्पल लिया गया है। जुलाई माह से मिलावटखोरी के विरूद्ध सघन जांच अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। जिले से भी लगातार सेम्पलिंग कर जांच के लिए  भोपाल लैब भेजे गए। इनकी रिपोर्ट आने के साथ ही मिलावटखोरी पर एफआईआर शुरू हो गई है। नईगढ़ी स्थित एक विद्यालय में बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन किए जाने के बाद हालत बिगडऩे के मामले में भी लैब की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें पाया गया है कि मध्यान्ह भोजन में जो चावल बना था, उसमें कीड़े थे। इसके साथ ही दाल में कलर की मिलावट पाई गई। गौरतलब है कि मध्यान्ह भोजन करने के बाद 62 बच्चे बीमार हुए थे। राज्य प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद स्व सहायता समूह की प्रमुख सुनीता सोंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इनके खिलाफ भी एफआईआर
भोपाल से जांच रिपोर्ट आने के बाद मऊगंज में डेयरी संचालक आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर कराई गई। इनके यहां से पनीर का जो सेम्पल लिया गया था, उसमें डिटर्जेन्ट पाउडर मिला हुआ था। जय डेयरी एण्ड क्रीमरी के ढेकहा स्थित कारखाना से लिए गए दूध के सेम्पल की भी रिपोर्ट गड़बड़ आई है। जानकारी के अनुसार दूध में सॉलेट नॅाट फैट कम पाया गया है। निराला नगर क्षेत्र में संचालित आदर्श डेयरी के यहां से लिए गए सेम्पल में भी गड़बड़ी मिली है। गुढ़ में किराना दुकान से लिए गए टोस्ट के सेम्पल को भी अमानक पाया गया है। जिस पर लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। हालांकि जानकारी के अनुसार रिपोर्ट अमानक आने पर दुकानदारों द्वारा पुन: जांच की प्रक्रिया की जा रही है। 
एक सप्ताह फिर चलेगा अभियान
खाद्य पदार्थो की जांच के लिए एक सप्ताह फिर सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश आए हैं। मंगलवार से इसकी शुरूआत कर दी गई। नायब तहसीलदार के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सिरमौर चौराहा के समींप स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार पहुंचकर दूध और छेना का सेम्पल जांच के लिए लिया है। पान मसाला में भी मिलावट की काफी खबरें आ रही हैं। जिसके चलते इसके सेम्पल भी अब लिए जा रहे हैं। ढेकहा में शुभम पान मसाला से पान पराग का सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।
 

Created On :   25 Sept 2019 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story