मिलावटी मिठाई जब्त कर की गई नष्ट, फूड एन्ड ड्रग विभाग की कार्रवाई

Adulterated sweets seized and destroyed, action of Food and Drug Department
मिलावटी मिठाई जब्त कर की गई नष्ट, फूड एन्ड ड्रग विभाग की कार्रवाई
अकोला मिलावटी मिठाई जब्त कर की गई नष्ट, फूड एन्ड ड्रग विभाग की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला. फुड एन्ड ड्रग विभाग अकोला के अधिकारियों ने लेबल दोष तथा मिलावट के संदेह के कारण अकोट के न्यू सौराष्ट्र होटल एन्ड कोल्ड्रिंक्स की लगभग 28 किलो मिठाई जब्त कर नष्ट कर दी। विक्रेता घनशामदास शर्मा के पास गंदे माहौल में रखा हुआ तथा लेबल दोष व मिलावट की आशंका वाला मिठाइ का स्टाक जब्त किया गया और इसे मानव स्वास्थ्य के लिए अपायकारक होने के कारण नष्ट कर दिया। फुड एन्ड ड्रग विभाग को मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विभाग के सहायक आयुक्त सागर तेरकर के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी नितीन नवलकार ने जांच कर यह कार्रवाई की। मिठाई विक्रेता ने मिठाई के ट्रे पर बेस्ट बिफोर तिथि नहीं डाली हुई थी। लगभग 5 हजार 60 रूपए का यह माल नष्ट कर दिया गया। जब्त किया गया सैम्पल जांच के लिए प्रयोग शाला में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई निश्चित होगी यह जानकारी अन्न सुरक्षा अधिकारी नितीन नवलकार ने दी है।

Created On :   7 Sept 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story