- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- कोरोना संक्रमण से बचाव की...
कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को अपनाते हुए मतदाताओं ने निभायी उत्साह से सहभागिता
डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उपनिर्वाचन के मतदान हेतु प्रातः 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में लम्बी कतारें देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि मतदाताओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मतदान केंद्रों में सामाजिक दूरी के पालन हेतु लगाए गोलों के निशान में पंक्तिबद्ध होकर प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। प्रत्येक मतदाता की मतदान केंद्र में प्रवेश से पूर्व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा थर्मल जाँच की गयी एवं निर्देशानुसार अनुमति प्रदान की गयी। मतदान केंद्र में सैनिटाईजर, ग्लव्ज आदि की भी व्यवस्था सुचारु रही। सभी मतदाताओं द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। मतदाताओं द्वारा स्वयं भी कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों का पालन किया गया एवं वे स्वयं भी मास्क पहनकर मतदान करने पहुँचे। जो मतदाता किसी कारणवश मास्क पहनकर नहीं आए थे, उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया गया। निःशक्त/दिव्यांग मतदाताओं को भी सुगमता से मतदान हेतु वालंटियर्स द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। युवा, बुजुर्ग, शहरी ग्रामीण हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभायी। इस दौरान सभी मतदाताओं के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक उपायों का पालन किया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से उत्साहित रहे मतदाता कोरोना संक्रमण के दौर जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से मतदाता काफी संतुष्ट दिखे एवं प्रशासन एवं आयोग के प्रति मतदाताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया। आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 75 में मतदाता दम्पति पुष्पा गौतम एवं राकेश गौतम ने मतदान किया एवं कोरोना से बचाव हेतु की गयी सुविधाओं सहित मतदाताओं की सहायता हेतु स्थापित हेल्प डेस्क, वेटिंग जोन, साफ सफाई एवं मतदान केंद्र के सौंदर्यिकरण की सराहना करते हुए कहा कि मतदान केंद्र आकर ऐसा लगा जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं ने कहा मतदान करके बहुत अच्छा लगा वयस्क मतदाताओं सहित युवा मतदाता भी अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाने में पीछे नहीं रहे। युवा मतदाता रवि सोंधिया, श्रेया द्विवेदी, आयुषी, अनिकेत, रूपाली सहित हजारों मतदाताओं ने मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 98 वर्षीय हज्जिन जमीलन बी ने किया मतदान समस्त मतदान केंद्रों में निःशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी थीं। जिनका लाभ लेकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने सुगमता से मतदान किया। बुजुर्ग मतदाताओं ने युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर मतदान करने में सहभागिता निभायी। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ मीडिया प्रतिनिधियों ने भी मतदान कर निभायी अपनी भूमिका मतदाता जागरूकता अभियान में सतत रूप से सहभागिता निभाने वाले मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा मतदान कर आमजनो को जागरूक किया गया एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त मतदाताओं को मतदान कर लोकतांत्रिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य दल ने सुरक्षित मतदान कराने में निभायी सक्रिय सहभागिता कोरोना संक्रमण से बचाव सुनिश्चित करते हुए मतदान की प्रक्रिया सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु स्वास्थ्य दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्वास्थ्य दल द्वारा आयोग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुव्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गयी। मतदान के आखिरी घंटे में आयोग के निर्देशानुसार मतदान दल द्वारा पीपीई किट पहनकर मतदान प्रक्रिया सम्पादित की गयी। प्रशासन, पुलिस, अर्धसैनिक बल मतदान के दौरान रहे मुस्तैद सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न हुई। पूरी मतदान अवधि में प्रशासन, पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं निगरानी दल ने पूरी मुस्तैदी से नजर बनाए रखी। शाम तक प्राप्त अद्यतन जानकारी तक 71.72 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान निर्वाचन शाखा से शाम को प्राप्त अद्यतन जानकारी अनुसार समाचार लिखे जाने तक 71.72 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इनमे से पुरूष मतदाता 64389 एवं महिला मतदाता 57816 एवं अन्य मतदाता 2 थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किया आभार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰ सोलंकी ने मतदान में सहभागिता हेतु जागरूक मतदाताओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़े समस्त शासकीय सेवकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Created On :   4 Nov 2020 3:50 PM IST