पेंच-कन्हान पर प्रशासन का शिकंजा

Administrations grip on Pench-Kanhan
पेंच-कन्हान पर प्रशासन का शिकंजा
छिंदवाड़ा पेंच-कन्हान पर प्रशासन का शिकंजा


डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा ।सालों से प्रशासन को पैसा देने में आनाकानी कर रहे पेंच और कन्हान क्षेत्र प्रबंधन को प्रशासन ने नोटिस जारी कर तुरंत राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। 51 करोड़ की बड़ी रकम प्रशासन को डब्ल्यूसीएल से लेनी है। इसके पहले तीन बार नोटिस जारी करने के बाद भी वेकोलि प्रबंधन पैसा देने के लिए तैयार नहीं है। ये पहला मौका है जब कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करते हुए तुरंत ही राशि जमा करने के आदेश जारी किए हैं। पेंच और कन्हान की बंद व चालू खदानों से प्रशासन ग्रामीण अवसंरचना तथा सड़क विकास सहित अनिवार्य भाटक की राशि जमा करता है। 2020 में खनिज विभाग ने 2013 से लेकर 2020 तक की गणना करते हुए 51 करोड़ रुपए का बकाया पेंच और कन्हान क्षेत्र प्रबंधन पर निकाला था, लेकिन राशि देने में अपने ही नियम बताते हुए वेकोलि प्रबंधन पैसा प्रशासन को देने से साफ इनकार कर रहा था। सीएमडी तक मामला जाने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं की जा रही थी। 14 फरवरी को प्रशासन ने आखिरी अल्टीमेटम जारी करते हुए तुरंत राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। हिदायत दी गई है कि यदि अभी भी राशि जमा नहीं की गई तो दोनों ही क्षेत्र प्रबंधन के खिलाफ भू-राजस्व संहिता की धारा 1959 की धारा 155 एवं 156 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल से लगातार चल रही वार्तालाप, हर बार फेल
डब्ल्यूसीएल और प्रशासन के बीच पिछले तीन सालों से वार्तालाप चल रही है, लेकिन हर बार ये बातचीत फेल साबित हुई है। पहले नोटिस के बाद वेकोलि प्रबंधन का साफ कहना था कि उन्होंने अब तक की सभी राशि जमा करवा दी है। प्रशासन ने फिर से रिकॉर्डों की जांच की तो 51 करोड़ का बकाया निकला था।
वेकोलि की वजह से टारगेट पूरा नहीं कर पाया खनिज विभाग
वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस 51 करोड़ के भरोसे खनिज विभाग की बड़ी वसूली प्रभावित हुई थी। ऐन टाइम पर मार्च 2021 में वेकोलि ने पैसा देने से साफ मना कर दिया था। जिस वजह से खनिज विभाग को शासन द्वारा दिया गया निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया था।
खनिज मद में जमा होगी राशि, विकास कार्य हो सकेंगे-
डब्ल्यूसीएल से पैसा आने के बाद खनिज प्रतिष्ठान मद में ये राशि जमा होगी। जिससे जिले में सड़क, भवन, जल संरचनाओं का निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य हो सकेंगे। तीन सालों से प्रशासन लगातार नियमों का हवाला देकर राशि जमा करने के निर्देश दे रहा है, लेकिन हर बार प्रशासन के नोटिस को वेकोलि मानने के लिए तैयार नहीं है।
इनका कहना है...
॥वेकोलि के पेंच और कन्हान क्षेत्र से प्रशासन को 51 करोड़ रुपए वसूल करने हैं। 14 फरवरी को नोटिस जारी करते हुए तुरंत ही बकाया राशि जमा करने के निर्देश कलेक्टर सर द्वारा दिए गए हैं।
 

Created On :   17 Feb 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story