700 अतिक्रमण धारकों को प्रशासन ने भेजा पत्र

Administration sent letter to 700 encroachment holders
700 अतिक्रमण धारकों को प्रशासन ने भेजा पत्र
खामगांव 700 अतिक्रमण धारकों को प्रशासन ने भेजा पत्र

 डिजिटल डेस्क, खामगांव. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से शासकीय जगह पर अतिक्रमण निकालने के बात को ध्यान में लेकर नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक शहर के 700 अतिक्रमणधारकों को पत्र के माध्मय से जानकारी दी है जिसमें से 200 अतिक्रमधारकों समस्या, परिस्थिति, व्यथा लिखकर कर प्रशासन को दिया है। शासकीय एवं गायरान जमीन पर का अतिक्रमण निकालने के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश पारित किए है। उन आदेशों का पालन करते हुए एसडीओ, तहसीलदार, मुख्याधिकारी पर अतिक्रमण निकालने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अतिक्रमण धारकों को  31  दिसम्बर तक स्वयं का अतिक्रमण निकालने के स्पष्ट निर्देष दिए गए है। 

इस बात की सूचना खामगांव नगर पालिका की ओर से शहर के 700 अतिक्रमणधारकों को पत्र देकर दी गई है, जिसमें से 200 अतिक्रमण धारकों ने पत्र का जवाब देकर समस्या, परिस्थिति, व्यथा तथा सालों से चल रहे व्यवसाय की जानकारी नप को दी है। जवाब के बाद सुनवाई होगी। 

शासकीय जगह पर अतिक्रमण होने की बात साबित होने के बाद अतिक्रमण निकालने की कार्रवाई की जाएगी। अब इस पर क्या निर्णय होता है, इस पर सभी का ध्यान लगा हुआ है।

Created On :   21 Dec 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story