- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आदित्य सेन नए थाना इंचार्ज, जानलेवा...
आदित्य सेन नए थाना इंचार्ज, जानलेवा हमले में युवक की मौत का मामला
डिजिटल डेस्क,सतना। जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर मझगवां के टीआई शेषमणि पटेल को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन को जांच सौंप दी है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर आदित्य सेन को मझगवां का थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है। उधर रीवा से मर्ग डायरी प्राप्त कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि सभापुर थाना क्षेत्र के नयागांव में 21 दिसंबर को बाड़े में बकरी घुसने पर विपिन पुत्र कल्याण सिंह 30 वर्ष, ने अपने ही गांव के युवक की पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए बकरी पालक और उसके साथियों ने 22 दिसंबर को मझगवां से बाइक पर डीजल लेकर गांव लौट रहे विपिन और उसके चचेरे भाई रोहित सिंह पर चितहरा मोड़ के पास पथराव किया, पर तब दोनों लोग बच निकले। इसके बाद हमलावरों ने पीछा कर हिरौंदी मोड़ पर दोनों भाइयों को घेर लिया और विपिन पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर जख्मी कर दिया, तो रोहित की डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल विपिन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया। वहां पर 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इन पांच दिनों में मझगवां थाना प्रभारी शेषमणि पटेल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब यह बात पुलिस अधीक्षक के सामने आई तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।
Created On :   28 Dec 2022 1:00 PM IST