प्रदेश में ऊर्जा की पर्याप्त व्यवस्था, जनता को नहीं होने दी जाएगी परेशानी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलिया प्रदेश में ऊर्जा की पर्याप्त व्यवस्था, जनता को नहीं होने दी जाएगी परेशानी

डिजिटल डेस्क, बलिया। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कहीं भी बिजली परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बिजली कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। बिजली कटौती को लेकर कहा कि तकनीकी दिक्कतों के चलते कहीं-कहीं दिक्कत आ रही है, जिसे बहुत जल्द हमारी टीम दूर कर लेगी। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को वह पत्र-प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में ऊर्जा की पर्याप्त व्यवस्था है। वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में भी आने वाले समय में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि तीन मन्त्रियों की टीम मण्डल स्तर पर भेजी गई है। इसी क्रम में यहां आम आदमी के बीच पहुंचकर धरातलीय सच जानने आया हूँ। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का हमारा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि बलिया के लिए क्या अच्छा हो सकता है, उनसे सम्बन्धित विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। यहां से हर एक समस्या को हर स्तर से निपटाकर जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। 

पर्यटन के क्षेत्र में बलिया के विकास से जुड़े सवाल पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि बलिया का अपना इतिहास रहा है, लिहाजा इस विषय को ऊपर तक ले जाएंगे और इस क्षेत्र में बलिया के विकास का हमारा विशेष ध्यान होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान व्यवस्था काफी हद तक यहां की व्यवस्था ठीक मिली, पर सुधार की सम्भावनाएं जरूर है। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुझे यह देखकर खुशी हुई कि ब्लैकबोर्ड पर बच्चे आकर सवाल हल कर दिए। वहां बच्चों में उत्साह यह बता रहा था कि सरकारी विद्यालय में व्यापक सुधार हुआ है। इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी राजकरण नैय्यर, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

Created On :   30 April 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story