अभिनेता शीजान खान का जमानत आवेदन खारिज, तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला 

Actor Sheezan Khans bail application rejected, Tunisha Sharma suicide case
अभिनेता शीजान खान का जमानत आवेदन खारिज, तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला 
वसई कोर्ट अभिनेता शीजान खान का जमानत आवेदन खारिज, तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर की वसई कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा कोआत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरडी देशपांडे ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी खान को राहत देने से इनकार कर दिया। खान को इस मामले में 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले अभिनेत्री शर्मा के परिजन की ओर से पैरवी कर रहे वकील तरुण शर्मा ने आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर गंभीर अपराध का आरोप है। इस मामले में आरोपी की मां भी शामिल है। आरोपी की मां को भी इस प्रकरण में सहआरोपी बनाया जाए। उन्होंने कहा खान की मां को आरोपी बनाने के लिए वसई-विरार पुलिस आयुक्त के पास एक आवेदन भी किया गया है। इसलिए आरोपी को जमानत न दी जाए।  वहीं आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता ही नहीं है। इसलिए ठाणे जेल में बंद आरोपी को जमानत दी जाए।

न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी खान के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने वसई में एक धारावाहिक के सेट पर बने एक कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद इस मामले में खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

सिरियल से हुई शीजान खान की छुट्टी

इस बीच टीवी धारिवाहिक "अलीबाबाः दास्तान-ए-काबूल' में अलीबाबा की भूमिका निभा रहे अभिनेता शीजान खान की धारावाहिक से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह अब अभिनेता अभिषेक निगम यह भूमिका निभाएंगे। सिरियल में शीजान की जगह पर अभिषेक को लाने के लिए कहानी में भी बदलाव किया गया है। धारावाहिक में एक दुर्घटना के बाद अली बाबा का चेहरा बदला हुआ दिखाई देगा। आत्महत्या करने वाली तुनिषा इसी धारावाहिक में खान के साथ प्रमुख भूमिका निभा रही थी।   

 

Created On :   13 Jan 2023 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story