- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी जिले में क्रमश: घट रहे कोरोना...
सीधी जिले में क्रमश: घट रहे कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
डिजिटल डेस्क सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण से 21 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें होम आइसोलेशन में एक सप्ताह के रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है। डिस्चार्ज हो जाने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 67 हो गई है। यदि समय अनुकूल रहा और लोगों के द्वारा सावधानी अपनाई गई तो सकता है कुछ राहत मिल जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुंह पर मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी रखना आदि उपाय को आम नागरिक अपने व्यवहार में लाएं। हम इन उपायों का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं तो हम न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और समाज में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगा सकते हैं।
Created On :   27 Aug 2020 3:33 PM IST