बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

Action will be taken against those policemen who do not wear helmets.
बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब गाज गिर सकती है। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे पुलिसकर्मियों की तस्वीरों को वॉट्सएप पर मंगाने का फैसला लिया है। इसके बाद इन पुलिसकर्मियों के ड्रायविंग लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जाएंगे। उक्ताशय के आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी होकर नरसिंहपुर आ चुके हैं, अब इनके क्रियान्वयन की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुलिस आम वाहन चालकों पर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के चालानी कार्रवाई करती है। इस दौरान पुलिसकर्मियों के वाहनों को छोड़ दिया जाता है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस ट्रैफिक शोध संस्थान (पीटीआरआई) की तरफ से सभी आईजी, डीआईजी, एसपी को एक परिपत्र जारी किया गया है। इसमें डीआईजी पीटीआरआई का वॉट्सएप नंबर 70491-00983 दिया गया है।
जानकारी स्पष्ट नहीं
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए आदेश के संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। इसमें बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों की तस्वीरें मंगाई जा रही हैं। परिपत्र में केवल जिलों के एसपी और थाना प्रभारियों को निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी होकर नरसिंहपुर आ चुके हैं, ।
जिले में भी सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ा ग्राफ
बीते कुछ वर्षों में जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे के दुरुस्त होने के उपरांत एक ओर जहां वाहनों की गति बढ़ी है वहीं दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ा है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में काल कवलित होने वाले अनेक लोगों में हेलमेट न पहनने की समानता पाई गई है।
इनका कहना है
हां, ऐसा आदेश पुलिस मुख्यालय से आया है। इस आदेश का अक्षरश: पालन जिले में किया जाएगा। हाल-फिलहाल विभागीय तौर पर इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

 

Created On :   8 Dec 2017 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story