बाल कामगार समिति ने बाल मजदूर को करवाया मुक्त

Action - The child labor committee got the child labor free
बाल कामगार समिति ने बाल मजदूर को करवाया मुक्त
कार्रवाई बाल कामगार समिति ने बाल मजदूर को करवाया मुक्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में अनेक स्थानों पर बाल कामगारोें से प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा काम कराया जा रहा है। ऐसे बाल कामगारों को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए बाल कामगार समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 29 नवंबर को तिरोड़ा तहसील के एकोडी में स्थित एक आटो मोबाईल वर्कशॉप के संचालक पर कार्रवाई कर 11 वर्ष के बाल कामगार को मुक्त किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी नयना गुंडे के निर्देश पर अप्पर कामगार आयुक्त नि.पा. पाटनकर, सहायक कामगार आयुक्त उज्वल लोहीया के मार्गदर्शन में कामगार अधिकारी गुणवंत पंधरे तथा उनकी टीम ने की है। बता दें कि जिले में होटल से लेकर अनेक प्रतिष्ठानों में मजदूरी पर बाल कामगारों को काम पर रख उनसे काम कराया जा रहा है। यहां तक की गैरेज जैसे भारी काम पर भी बाल कामगारों को रखा जा रहा है। इसके पूर्व कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, किंतु समस्या कम नहीं हो रही है। इस संदर्भ में कामगार उपायुक्त कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि बाल कामगारों को मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला बाल कामगार कृति दल समिति का गठन किया गया है। इस समिति ने तिरोड़ा तहसील के एकोडी में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एकोडी में स्थित मे. बाबा तेगे अलिशा नामक ऑटो मोबाईल वर्कशॉप व गैरेज है। जिसके संचालक अमित पासवान है। इस गैरेज में 11 वर्ष के बालक को काम पर रख काम कराया जा रहा था। जिस पर उपरोक्त बालक को मुक्त कर संचालक अमित पासवान के खिलाफ बाल कामगार प्रतिबंध व अधििनयम 1986 की धारा 3 के तहत गंगाझरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उपरोक्त कार्रवाई सरकारी कामगार अधिकारी गुणवंत पंधरे, राष्ट्रीय बाल कामगार प्रकल्प संचालक महेंद्र गणवीर, पुलिस शिपाई स्मिता तोंडरे, जिला बाल संरक्षण कक्ष के क्षेत्रीय कार्यकर्ता भागवत सुर्यवंशी तथा राष्ट्रीय बाल कामगार प्रकल्प के कार्यक्रम प्रबंधक नि.बा. डबरे ने की है। 

Created On :   1 Dec 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story